Oct 31, 2024
दिवाली पर यदि आप पटाखे नहीं फोड़ना चाहते लेकिन पटाखे का पूरा आनंद लेना चाहते हैं तो एलेक्सा आपकी मदद कर सकता है।
Credit: istock
एलेक्सा में पटाखे फोड़ने का सीधा विकल्प नहीं है, लेकिन यह आपको पटाखों वाला एक्सपीरियंस दे सकता है।
Credit: istock
आप एलेक्सा से पटाखों की आवाज या साउंड इफेक्ट प्ले करवा सकते हैं, जिससे पटाखों जैसा माहौल बनाया जा सकता है।
Credit: istock
यदि आपके पास एलेक्सा स्पीकर है तो सबसे पहले एलेक्सा ऐप को अपने स्मार्टफोन में खोलें और सुनिश्चित करें कि आपका स्पीकर ऐप से कनेक्ट है।
Credit: istock
एलेक्सा को कहें - "एलेक्सा, पटाखों की आवाज चलाओ" या "एलेक्सा, firecracker sounds play करो।"
Credit: istock
यदि एलेक्सा आपके आदेश को समझ जाए, तो वह आपको कुछ साउंड इफेक्ट्स की प्लेलिस्ट दे सकती है, जिसमें पटाखों जैसी आवाजें शामिल हों।
Credit: istock
ध्यान रखें, ये केवल आवाज के रूप में होगा और असली पटाखों जैसा व्यू, रोशनी या खुशबू नहीं मिलेगा।
Credit: istock
मार्केट में फिलहाल ग्रीन पटाखे भी उपलब्ध हैं, लेकिन यदि आप प्रकृति प्रेमी हैं तो आपको एलेक्सा वाला यह तरीका जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More