Oct 31, 2024

Alexa से बोलकर ऐसे फोड़ें पटाखे, दिवाली का मजा होगा डबल

Vishal Mathel

पटाखे और Alexa

दिवाली पर यदि आप पटाखे नहीं फोड़ना चाहते लेकिन पटाखे का पूरा आनंद लेना चाहते हैं तो एलेक्सा आपकी मदद कर सकता है।

Credit: istock

Alexa से बोलकर फोड़ें पटाखे

एलेक्सा में पटाखे फोड़ने का सीधा विकल्प नहीं है, लेकिन यह आपको पटाखों वाला एक्सपीरियंस दे सकता है।

Credit: istock

पटाखों की आवाज

आप एलेक्सा से पटाखों की आवाज या साउंड इफेक्ट प्ले करवा सकते हैं, जिससे पटाखों जैसा माहौल बनाया जा सकता है।

Credit: istock

एलेक्सा ऐप खोलें

यदि आपके पास एलेक्सा स्पीकर है तो सबसे पहले एलेक्सा ऐप को अपने स्मार्टफोन में खोलें और सुनिश्चित करें कि आपका स्पीकर ऐप से कनेक्ट है।

Credit: istock

साउंड इफेक्ट्स कमांड दें

एलेक्सा को कहें - "एलेक्सा, पटाखों की आवाज चलाओ" या "एलेक्सा, firecracker sounds play करो।"

Credit: istock

प्लेलिस्ट चुनें

यदि एलेक्सा आपके आदेश को समझ जाए, तो वह आपको कुछ साउंड इफेक्ट्स की प्लेलिस्ट दे सकती है, जिसमें पटाखों जैसी आवाजें शामिल हों।

Credit: istock

आभासी पटाखे

ध्यान रखें, ये केवल आवाज के रूप में होगा और असली पटाखों जैसा व्यू, रोशनी या खुशबू नहीं मिलेगा।

Credit: istock

ग्रीन पटाखे

मार्केट में फिलहाल ग्रीन पटाखे भी उपलब्ध हैं, लेकिन यदि आप प्रकृति प्रेमी हैं तो आपको एलेक्सा वाला यह तरीका जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: क्या दिल्ली में फोड़ सकते हैं पटाखे, पहले जान लीजिये ये जरूरी नियम