Oct 29, 2024

दिवाली पर 10 मिनट में ऐसे खरीदें सोने का सिक्का, घर बैठे हो जाएगा काम

Vishal Mathel

दिवाली और गोल्ड

दिवाली पर लोग जमकर सोने की खरीदारी करते हैं। इससे दुकानों पर भीड़ बढ़ जाती है।

Credit: istock

भीड़ से रहेंगे दूर

लेकिन ऑनलाइन खरीदारी के जमाने में अब आप भीड़ से दूर रह सकते हैं और घर पर 10 मिनट में सोना मंगा सकते हैं।

Credit: istock

BigBasket से घर पर 10 मिनट में मिलेगा सोने-चांदी का सिक्का

बिगबास्केट ने इस त्योहारी सीजन में अपने ग्राहकों को सोने और चांदी के सिक्के उपलब्ध कराने के लिए तनिष्क के साथ साझेदारी की है।

Credit: istock

Blinkit और Swiggy Instamart भी करेंगे होम डिलीवरी

बिगबास्केट के अलावा ब्लिंकिट और स्विगी इंस्टामार्ट भी इस त्योहारी सीजन में 10 मिनट में सोने और चांदी के सिक्के डिलीवर कर रही हैं।

Credit: istock

क्या-क्या मिलेगा

बिगबास्केट से ग्राहक लक्ष्मी गणेश (999.9 शुद्धता) चांदी का सिक्का (10 ग्राम), तनिष्क 22 कैरेट सोने का सिक्का (1 ग्राम) और लक्ष्मी मोटिफ वाला तनिष्क 22 कैरेट सोने का सिक्का (1 ग्राम) खरीद सकते हैं।

Credit: istock

इन चीजों की होगी फास्ट होम डिलीवरी

स्विगी ने एक विज्ञापन में कहा कि स्विगी पर आप सिक्के, बर्तन, गहने, मूर्ति और धनतेरस की सभी जरूरी चीजें 10 मिनट में प्राप्त कर सकते हैं।

Credit: istock

कैसे कर सकते हैं खरीदारी

इसके लिए आपको बिगबास्केट, ब्लिंकिट और स्विगी इंस्टामार्ट जैसे ऐप की मदद लेनी होगी। इसके लिए आप ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

Credit: istock

10 मिनट में मिलेगा सामान

इसके बाद आपको अपना एड्रेड एड कर देना है। अब जो भी सामान आप खरीदना चाहते हैं उसे एड करें और पेमेंट कर दें। थोड़े ही समय में सामान आपके घर पहुंच जाएगा।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: गैस सिलेंडर के साथ भूलकर भी न करें ये गलतियां, हो सकता है बड़ा हादसा