Oct 17, 2024

आपकी गाड़ी पर कितने हैं चालान, घर बैठे आसानी से ऐसे करें चेक

Pawan Mishra

गाड़ी पर चालान

कभी-कभी गाड़ी चलाते हुए हम गलती कर देते हैं और इस वजह से रोड पर हमारा चालान हो जाता है।

Credit: Times-Now-Digital

बहुत बार

बहुत बार ऐसा भी होता है कि हम गाड़ी के चालान से संबंधित ई-चालान के मैसेज को देख नहीं पाते या भूल जाते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

कार बेचने से पहले

अगर आप अपनी कार को बेचने के बारे में विचार कर रहे हैं तो भी आपको एक बार चालान चेक करना चाहिए।

Credit: Times-Now-Digital

बहुत समय हो गया हो

वहीं अगर बहुत दिनों से चालान न आया हो या फिर चालान संबंधित कोई मैसेज आये तब भी चालान को चेक करने की जरूरत पड़ती है।

Credit: Times-Now-Digital

सबसे पहला स्टेप

सबसे पहले आपको परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाकर आपको ई-चालान के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Credit: Times-Now-Digital

अगला स्टेप

इसके बाद आपको अपनी कार या बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।

Credit: Times-Now-Digital

कैप्चा कोड

कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Credit: Times-Now-Digital

पेमेंट करने का ऑप्शन

इसके बाद आपके सामने चालान आ जाएगा और आप चाहें तो अपने ई-चालान का भुगतान भी यहीं से कर सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: मिलावटी हल्दी से बचें, खाना बनाने से पहले ऐसे चेक करें शुद्धता