Aug 4, 2023

AI के नाम पर दिख रही तस्वीर रियल है या फेक, 2 मिनट में ऐसे करें चेक

Ashish Kushwaha

फेक AI जनरेट फोटो का ऐसे लगाएं पता

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लगातार लोगों के जीवन में अपनी जगह बना रहा है। वह चाहे लिखना हो, ऑडियो, वीडियो या फिर चाहे फोटोग्राफी के फॉर्म में हो। ऐसे में AI टूल से बनाई गई कई फोटोज लोगों को भ्रमित करती हैं।

Credit: iStock

​कैसे करती है काम​

कभी-कभी AI फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है और उसकी वजह से फेक न्यूज फैलने लगती है। यहां हम आपको रियल और फेक फोटोज को कैसे पहचाने उसके बारे में बता रहे हैं।

Credit: iStock

​सोर्स को कंफर्म करें​

यदि आप सोशल मीडिया पर कोई फोटो देखते हैं, तो सोर्स को जरूर चेक करें। किसी वैरिफाइड अकाउंट पर भी भरोसा न करें, क्योंकि आजकल तो पैसे देकर अकाउंट में टिक मिल जाता है।

Credit: iStock

NSDL IPO postponed

​रिवर्स इमेज सर्च करें​

Google लेंस और टिन आई जैसे डिवाइस से आप रिवर्स इमेज सर्च करके इमेज के असली सोर्स का पता लगा सकते हैं कि आखिर सबसे पहले इमेज को किसने अपलोड किया था।

Credit: iStock

​डिटेक्टरों का प्रयोग करें​

आप सही फोटो का पता लगाने के लिए AI इमेज डिटेक्शन टूल को भी काम में ला सकते हैं।

Credit: iStock

​हाथों को देखें​

अभी AI इतनी ज्यादा विकसित नहीं हो पाई है कि वह इंसानी हाथों को अच्छे से बना पाए। ऐसे में आप फोटो में हाथ देख कर भी पहचान कर सकते हैं।

Credit: iStock

​ठीक से एनालिसिस करें​

फोटो में बहुच ज्यादा विजुअल होने की वजह से AI ठीक से फोटो जनरेट नहीं कर पाता है। इसलिए आप फोटो को अच्छे से चेक करके असली-नकली का पता लगा सकते हैं।

Credit: iStock

​फेक वीडिया को इनविड टूल से करें चेक​

वहीं यदि कोई वीडियो फेक वायरल हो रहा है तो आप इनविड टूल से इसका पता लगा सकते हैं, इसके जरिए फोटो के फ्रेम मिल जाते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: रोजाना गैस पर सेंकते हैं रोटी? टांगें कांप जाएंगी जब जानेंगे इसके नुकसान