Oct 23, 2024

दिवाली पर मूड न बिगाड़ दे नकली पनीर, ऐसे करें असली की पहचान

Pawan Mishra

दिवाली और पनीर

दिवाली साल के सबसे बड़े त्यौहारों में से एक है। जब तक दिवाली पर पनीर की सब्जी न बने तो त्यौहार अधूरा लगता है।

Credit: iStock

मिलावटी पनीर

लेकिन त्यौहार करीब आने पर पनीर की मांग बढ़ने का फायदा उठाकर कुछ लोग नकली पनीर बेचते हैं।

Credit: iStock

बिगड़ न जाए तबियत

नकली पनीर खाने से तबियत बिगड़ सकती है और दिवाली का मूड भी बिगड़ सकता है।

Credit: iStock

जान लीजिये

इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप नकली पनीर की पहचान कैसे कर सकते हैं।

Credit: iStock

गर्म करके

असली पनीर गर्म होने पर हल्का सुनहरा रंग पकड़ लेता है जबकि नकली पनीर पिघलने लगता है और यह टूटने भी लगता है।

Credit: iStock

अरहर की दाल

पनीर को पानी में उबाल लें और 10 मिनट बाद ठंडे पानी में डालकर छोड़ दें। 10 मिनट बाद इसमें अरहर की दाल डाल दें।

Credit: iStock

असली-नकली

अगर पानी का रंग लाल हो जाए तो समझ जाएं कि पनीर में मिलावट है। अगर पानी का रंग न बदले तो यह शुद्ध है।

Credit: iStock

आयोडीन टेस्ट

थोड़ा सा पनीर पानी में उबाल लें और इसमें 2-3 बूंद आयोडीन मिला दें। अगर पानी का रंग नीला हो जाए तो समझ जाएं कि पनीर मिलावटी है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: क्या एयर फ्रायर का काम कर सकता है माइक्रोवेव ओवन? खाना बनाना हो जाएगा आसान