Jan 16, 2023

तीन तरीकों से पता लगाएं सिलेंडर से लीक हो रही है गैस, न करें ये गलतियां

Shivam Pandey

जरा सी चूक जानलेवा

गैस सिलेंडर हर रसोई का एक अभिन्न अंग है। गैस सिलेंडर इस्तेमाल करते हुए जरा सी चूक कभी-कभी जानलेवा साबित हो सकती है।

Credit: istock

लीकेज का रखें ध्यान

गैस सिलेंडर इस्तेमाल करते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि इसमें लीकेज तो नहीं हो रही है।

Credit: istock

सूंघकर पता लगाएं

गैस सिलेंडर लीकेज हो रही है या नहीं ये पता करने के लिए तीन उपाय है। सूंघकर पता लगाया जा सकता है कि गैस लीक हो रही है या नहीं।

Credit: istock

रेगुलेटर में घोले पानी और साबुन

गैस सिलेंडर के रेगुलेटर जहां लगता है उस जगह पर पानी और साबुन का घोल डालें। बुलबुले उठ रहे हैं तो गैस लीक हो रही है।

Credit: istock

मशीन से लीकेज चेक

गैस एजेंसी पर कॉल करके डिलीवरी बॉय को बुलाएं। डिलीवरी बॉय के पास मशीन होती है, जिससे वह लीकेज चेक करते हैं।

Credit: istock

खोल लें खिड़की

गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने के दौरान किचन के खिड़की और दरवाजे खोल लें। इससे पर्याप्त मात्रा में वेंटिलेशन मिलता है।

Credit: istock

सिलेंडर के पास न रखें ये चीजें

फ्लेम के पास प्लास्टिक, कागाज या फिर आसानी से जल जाने वाली चीजें न रखें। वहीं, कुकिंग के दौरान सिंथेटिक और सिल्क फैब्रिक के कपड़ें न पहनें।

Credit: istock

नॉब को जरूर करें बंद

सिलेंडर जब इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो उसका नॉब बंद कर दें। वहीं, सिलेंडर के ट्यूब को एक बार जरूर बदलें।

Credit: istock

आस पास रखें सफाई

सिलेंडर और चूल्हे के आसपास सफाई रखें। साथ ही जंग लगा और टूटा-फूटा सिलेंडर इस्तेमाल न करें।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: Credit Card ऑनलाइन कैसे बंद करें, देखें आसान स्टेप्स