क्या आपके सोने के गहने पर हैं ये तीन निशान, तभी माना जाएगा असली

Rohit Ojha

May 19, 2024

सोने की शुद्धता

सोना खरीदते वक्त मन में कई सवाल उठते रहते हैं कि कहीं सोने के गहने नकली तो नहीं है।

Credit: iStock

हॉलमार्किंग

इन्हीं मुश्किलों का आसान करने के लिए सरकार ने गोल्ड ज्वैलरी के लिए हॉलमार्किंग को जरूरी कर दिया है।

Credit: iStock

सोने का क्वालिटी

इसे सोने का क्वालिटी के आधार पर सोने पर मार्क लगा होगा। इससे आप गोल्ड की शुद्धता की पहचान कर पाएंगे।

Credit: iStock

BIS मार्क

BIS मार्क बीआईएस की ओर से दिया जाता है, जो भारत में सरकार की ओर से अप्रूव्ड एक एजेंसी है।

Credit: iStock

त्रिभुज आकार

इसके लिए त्रिभुज के आकार का एक हॉलमार्क दिया जाता है, जो सोने की शुद्धता बताता है।

Credit: iStock

​गोल्ड के कैरेट

ज्वैलरी पर गोल्ड के कैरेट लिखे होते हैं, चाहे वो 24 हो या 22, 18 कैरेट का सबसे फाइन गोल्ड होता है।

Credit: iStock

22 कैरेट

लेकिन ज्वैलरी में 22 कैरेट होता है, क्योंकि ज्वैलरी बनाने के लिए उसमें जिंक का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: iStock

​हॉलमार्किंग नंबर

कैरेट और BIS हॉलमार्क के साथ हॉलमार्किंग नंबर भी लिखे होते हैं, जो आप फोटो के जरिए समझ सकते हैं।

Credit: iStock

​ज्वैलरी पर दर्ज होते हैं नंबर

यह बीआईएस की ओर से दिए गए नंबर होते हैं, जो भी ज्वैलरी पर दर्ज होते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कूलर की हवा से क्या कमरे में भर जाती है उमस, करें ये काम मिलेगी तगड़ी कूलिंग

ऐसी और स्टोरीज देखें