कहीं नकली घी तो नहीं खा रहे आप, एक मिनट में पता करें मिलावट

Rohit Ojha

Oct 9, 2023

घी की डिमांड

त्यौहारी सीजन में घी की डिमांड बढ़ जाती है। ऐसे में मार्केट में नकली घी बिकने लगते हैं।

Credit: iStock

नकली घी हानिकारक

नकली घी सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक होते हैं। इसके सेवन से आप बीमार पड़ सकते हैं।

Credit: iStock

आसानी से कर सकते हैं पहचान

हालांकि, आप आसानी से असली और नकली घी में फर्क कर सकते हैं।

Credit: iStock

पानी में डालकर करें चेक

एक कटोरी पानी में आप पहले दो-तीन बूंद घी डाल लें।

Credit: iStock

ऐसे घी होते हैं नकली

अगर घी नीचे यानी सतह में बैठ जाता है, तो समझ लीजिए कि नकली है।

Credit: iStock

​घी में मिलावट

अगर घी पानी में ऊपर तैरता है, तो समझ लीजिए की घी में मिलावट नहीं है और असली है।

Credit: iStock

असली और नकली की पहचान

कुछ लोग घी को सूंघकर भी असली और नकली की पहचान कर लेते हैं।

Credit: iStock

हथेलियों पर मलें

घी असली है या नकली इसे पहचानने के लिए एक चम्मच घी को हथेलियों पर लेकर अच्छी तरह मलें।

Credit: iStock

घी में गंध

मलते हुए जब आपको लगभग 10-12 मिनट हो जाए तो इसे सूंघें। अगर घी में गंध नहीं है तो वह मिलावटी है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किस सायरन से पता चलता है हो गया हमला, युद्ध के समय गूंजती हैं ऐसी आवाजें

ऐसी और स्टोरीज देखें