Feb 7, 2024

​स्मार्टफोन से कितना हो रहा है रेडिएशन, ऐसे करें फटाफट चेक

Prashant Srivastav

कितना होना चाहिए रेडिएशन

फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन के अनुसार कोई फोन अगर 1.6 W/KG SAR लेवल रखता है तो वह सेफ होता है।

Credit: istock

डायल करें ये नंबर

किसी फोन का रेडिएशन लेवल चेक करने का सबसे आसान तरीका *#07# डायल करना चाहिए।

Credit: istock

iPhone में कैसे करें चेक

आईफोन में भी * #07# डायल करने के बाद, RF एक्सपोजर पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद रेडिएशन वैल्यू चेक की जा सकती है।

Credit: istock

वेबसाइट से कर सकते हैं चेक

एप्पल, सैमसंग, सोनी जैसी फोन निर्माता कंपनियां अपनी वेबसाइट पर भी मॉडल के अनुसार रेडिएशन वैल्यू की जानकारी देती हैं।

Credit: istock

फोन खरीदते समय ऐसे करें चेक

फोन खरीदते समय फोन बॉक्स पर भी अब कंपनियां रेडिएशन लेवल की जानकारी देने लगी हैं।

Credit: istock

सेटिंग में भी ऑप्शन

एंड्रॉयड फोन यूजर सेटिंग ऑप्शन में जाकर टैप पर क्लिक करने के बाद सेफ्टी इंफॉर्मेशन में भी रेडिएशन लेवल चेक कर सकते हैं।

Credit: istock

आईफोन सेटिंग में भी ऑप्शन

आईफोन की सेटिंग में जाकर लीगल-रेग्युलेटरी पर क्लिक कर RF एक्सपोजर में जाकर SAR वैल्यू चेक की जा सकती है।

Credit: istock

मैन्युअल में भी जानकारी

कई बार खरीदे गए फोन के मैन्युअल में भी रेडिएशन संबंधी जानकारी होती है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: टॉयलेट से भी ज्यादा गंदा होता है हेलमेट! घर बैठे ऐसे चमकाएं