Feb 25, 2023

BY: Aditya Singh

एक मैसेज के जरिए चेक करें SBI अकाउंट बैलेंस, निकालें बैंक स्टेटमेंट

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आए दिन अपने ग्राहकों को एक के बाद एक सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है।

Credit: istock

मैसेज के जरिए चेक करें अकाउंट बैलेंस

अब आप घर बैठे एक मैसेज के जरिए अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने ब्रांच के चक्कर काटने या एटीएम जाने की जरूरत नहीं है।

Credit: istock

पंजीकृत होना चाहिए मोबाइल नंबर

हालांकि इसके लिए आपको मोबाइल नंबर आपके खाते से पंजीकृत होना चाहिए।

Credit: istock

कैसे चेक करें अकाउंट बैलेंस

अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाना है।

Credit: istock

इस नंबर पर करें मैसेज

यहां BAL लिखकर 09223766666 पर भेजें। रिप्लाई के तौर पर आपके पास बैलेंस आ जाएगा।

Credit: istock

मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें

इसके अलावा आप मैसेज कर अपना मिनी स्टेटमेंट भी प्राप्त कर सकते हैं।

Credit: istock

ये टाइप करें

आपको MSMT लिखकर 09223766666 इसी नंबर पर भेजना है।

Credit: istock

पीडीएफ फॉर्म में आ जाएगा बैंक स्टेटमेंट

आपका बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ फॉर्म में आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। आप चाहें तो इसकी छायाप्रति निकाल सकते हैं।

Credit: istock

महत्वपूर्ण जानकारी

इस प्रकार आप बैंक अकाउंट से संबंधित संपूर्ण जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत के इस शहर में कौड़ियों के भाव बिकता है काजू बादाम

ऐसी और स्टोरीज देखें