कहीं आपने तो नहीं खरीद लिया चोरी का Second Hand फोन, ऐसे करें चेक

Medha Chawla

Apr 15, 2023

​हमारे देश में सेकेंड हैंड सामान का चलन काफी लंबे समय से चलता आ रहा है

Credit: istock

कम दाम के चक्कर में लोग जांच-पड़ताल किए बगैर सेकेंड हैंड फोन खरीद लेते हैं

Credit: istock

लेकिन आपने जो फोन खरीदा है, अगर वो चोरी का हुआ तो आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है

Credit: istock

इसलिए सेकेंड हैंड फोन खरीदते समय उसका IMEI नंबर जरूर चेक कर लें

Credit: istock

सेकेंड हैंड फोन का IMEI नंबर चेक करने के लिए आप CEIR पोर्टल ceir.gov.in पर जा सकते हैं

Credit: istock

पोर्टल पर नीचे आकर Web Portal पर क्लिक करना है फिर मोबाइल नंबर और ओटीपी डालना है

Credit: istock

अब आपको फोन का IMEI नंबर डालकर Check पर क्लिक करना होगा

Credit: istock

Check पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर मोबाइल फोन की सारी डिटेल्स आ जाएंगी

Credit: istock

अगर डिटेल्स में IMEI is Valid लिखा है तो समझिए आपने जो फोन खरीदा है वो ठीक है

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में कितने तरह के पेट्रोल मिलते हैं, सबसे महंगा पेट्रोल कौन-सा है

ऐसी और स्टोरीज देखें