कहीं आपने तो नहीं खरीद लिया चोरी का Second Hand फोन, ऐसे करें चेक
Medha Chawla
Apr 15, 2023
हमारे देश में सेकेंड हैंड सामान का चलन काफी लंबे समय से चलता आ रहा है
Credit: istock
कम दाम के चक्कर में लोग जांच-पड़ताल किए बगैर सेकेंड हैंड फोन खरीद लेते हैं
Credit: istock
लेकिन आपने जो फोन खरीदा है, अगर वो चोरी का हुआ तो आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है
Credit: istock
इसलिए सेकेंड हैंड फोन खरीदते समय उसका IMEI नंबर जरूर चेक कर लें
Credit: istock
सेकेंड हैंड फोन का IMEI नंबर चेक करने के लिए आप CEIR पोर्टल ceir.gov.in पर जा सकते हैं
Credit: istock
पोर्टल पर नीचे आकर Web Portal पर क्लिक करना है फिर मोबाइल नंबर और ओटीपी डालना है
Credit: istock
अब आपको फोन का IMEI नंबर डालकर Check पर क्लिक करना होगा
Credit: istock
Check पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर मोबाइल फोन की सारी डिटेल्स आ जाएंगी
Credit: istock
अगर डिटेल्स में IMEI is Valid लिखा है तो समझिए आपने जो फोन खरीदा है वो ठीक है
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: भारत में कितने तरह के पेट्रोल मिलते हैं, सबसे महंगा पेट्रोल कौन-सा है
ऐसी और स्टोरीज देखें