Feb 9, 2024

तेल से लथपथ चिमनी को घर पर ही करें साफ, नए जैसी चमचमएगी!

Pawan Mishra

​चिमनी करे धुंआ बाहर

किचन में चिमनी होने से खाना बनाने में काफी राहत मिलती है क्योंकि यह धुंए को किचन से निकाल बाहर करती है.

Credit: X

​दीवारें रहें साफ

चिमनी होने का एक अन्य फायदा यह भी है कि इससे आपके किचन और उसकी दीवारों पर तेल नहीं जमता.

Credit: X

​तेल से लथपथ चिमनी

हालांकि चिमनी आपकी दीवारों और किचन में तेल जमा होने से बचा लेती है, लेकिन चिमनी खुद तेल से लथपथ हो जाती है.

Credit: X

​चिमनी करे परेशान

तेल से लथपथ होने की वजह से चिमनी सही से धुंआ नहीं बाहर नहीं निकाल पाती जिससे परेशानी होती है.

Credit: X

​जरूरी है सफाई

धूल के साथ मिलकर तेल चिमनी की हालत खराब कर देता है और इसीलिए इसकी सफाई जरूरी होती है.

Credit: X

​ऐसे करें साफ

किसी बर्तन में पानी उबालें और ठंडा होने के बाद उसमें लगभग 1 कप विनेगर मिलाएं.

Credit: X

चिमनी को भिगो दें

इसके बाद चिमनी की प्लेट को इस पानी में आधे घंटे भिगोकर छोड़ दें और आधे घंटे बाद टूथब्रश से साफ करें.

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: कितनी देर के लिए खुलता है मेट्रो का गेट, जान लीजिए फिर नहीं होंगे परेशान