Jan 26, 2025
साफ कपड़ा या माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें और ईयरफोन की बाहरी सतह को हल्के गीले कपड़े से पोंछें।
Credit: Istock/Canva
सिलिकॉन या रबर की इयरटिप्स को हटाकर गुनगुने पानी और साबुन से धोएं। पूरी तरह सूखने के बाद ही लगाएं।
Credit: Istock/Canva
बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए हल्के डिसइन्फेक्टेंट वाइप्स से ईयरफोन को पोंछें।
Credit: Istock/Canva
छोटे कोनों और ग्रिल की सफाई के लिए सूखे या हल्के गीले कॉटन स्वैब का इस्तेमाल करें।
Credit: Istock/Canva
ईयरफोन की ग्रिल में जमी गंदगी को निकालने के लिए सावधानीपूर्वक टूथपिक का उपयोग करें।
Credit: Istock/Canva
ईयरफोन को बैक्टीरिया फ्री करने के लिए थोड़ा सा इसोप्रोपाइल अल्कोहल कपड़े या स्वैब पर लगाकर साफ करें।
Credit: Istock/Canva
यदि आपके पास मिनी वैक्यूम क्लीनर है तो इसकी मदद से भी ईयरफोन को साफ किया जा सकता है। ग्रिल में फंसी धूल को हटाने के लिए मिनी वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें।
Credit: Istock/Canva
ईयरफोन को रखने वाला केस भी बैक्टीरिया का घर हो सकता है। इसे गीले कपड़े या डिसइन्फेक्टेंट वाइप्स से साफ करें।
Credit: Istock/Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स