Dec 10, 2024

आपको बीमार कर सकती है चाय की छन्नी, 2 मिनट में ऐसे करें पूरी तरह साफ

Vishal Mathel

बेकिंग सोडा का उपयोग

बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाकर छन्नी पर लगाएं। 10 मिनट बाद ब्रश से साफ करें।

Credit: istock

सिरका और नमक का मिश्रण

सिरका और नमक को मिलाकर छन्नी को 15 मिनट तक इसमें डुबोएं। इससे जिद्दी दाग और गंध हट जाती है।

Credit: istock

गर्म पानी से धोएं

हर इस्तेमाल के बाद तुरंत गर्म पानी से धोएं। यह चाय की पत्ती और दाग को हटाने में मदद करता है।

Credit: istock

नींबू का रस और नमक

नींबू के रस में नमक मिलाकर छन्नी पर रगड़ें। यह प्राकृतिक और प्रभावी सफाई का तरीका है। यदि डिशवॉशर उपलब्ध है, तो इसे नियमित रूप से डिशवॉशर में साफ करें।

Credit: istock

टूथब्रश से सफाई

पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल करें ताकि जाली के कोनों तक सफाई हो सके। इससे गंदगी बैक्टीरिया और फंगस को पनपने का मौका नहीं मिलेगा।

Credit: istock

गर्म पानी और डिटर्जेंट

गर्म पानी में डिटर्जेंट मिलाकर छन्नी को 20 मिनट के लिए भिगो दें। फिर इसे साफ पानी से धो लें। पानी में थोड़ा डिटर्जेंट डालकर छन्नी को 5-10 मिनट तक उबालें। यह कीटाणुओं को खत्म करता है।

Credit: istock

सोडियम बाइकार्बोनेट और सिरका

सोडियम बाइकार्बोनेट (बेकिंग सोडा) और सिरका को मिलाकर छन्नी को भिगोएं। इसका रासायनिक प्रभाव जिद्दी दाग हटाता है।

Credit: istock

धूप में सुखाना

धोने के बाद छन्नी को धूप में सुखाएं। यह बैक्टीरिया को मारने और दुर्गंध हटाने में मदद करता है। इन उपायों से आपकी स्टील की चायछन्नी हमेशा स्वच्छ और कीटाणुमुक्त बनी रहेगी, जिससे बीमारियों का खतरा कम होगा।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: ​कोई नहीं बताएगा IRCTC की ये10जरूरीबातें, रोज ट्रेन में सफर करने वालों को भी नहीं पता​