Nov 23, 2024

गीजर हो गया गंदा, इस्तेमाल पहले घर पर ऐसे करें साफ

Pawan Mishra

भारत और सर्दियां

भारत में सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और अब अधिकतर शहरों में दैनिक क्रियाओं के लिए गर्म पानी की जरूरत पड़ने लगी है।

Credit: iStock

गीजर का इस्तेमाल

ऐसे में अधिकतर घरों में गीजर का इस्तेमाल होने लगा है और अब लोग नए गीजर खरीदने के बारे में भी विचार करने लगे हैं।

Credit: iStock

टैंक हो गया गंदा

इस्तेमाल के साथ-साथ गीजर का टैंक गंदा हो जाता है जिस वजह से गर्म पानी भी गंदा हो सकता है।

Credit: iStock

क्या आप जानते हैं

अधिकतर लोग इस बात को नहीं जानते लेकिन आप बेहद आसानी से ही घर पर गीजर को साफ कर सकते हैं।

Credit: iStock

सबसे पहले

सबसे पहले आपको गीजर की बिजली की सप्लाई बंद करनी होगी और अगर गैस वाला गीजर है तो इसकी गैस सप्लाई बंद कर दें।

Credit: iStock

अगला स्टेप

इसके बाद आपको गीजर में बने वाल्व से एक पाइप कनेक्ट करके टैंक को खाली कर लेना है और पानी बहा देना है।

Credit: iStock

इसके बाद

गीजर के टैंक के तल में जमी गंदगी पानी अपने साथ लेकर निकल आएगा। इसके बाद आपको विनेगर और पानी को मिलाकर गीजर में भरना है।

Credit: iStock

30 मिनट बाद

आधे घंटे तक विनेगर को गीजर में रहने दें और इसके बाद विनेगर को भी वाल्व के मदद से बाहर निकाल लें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: कैसे बनता है PNR नंबर, एक PNR पर कितनी टिकट, मतलब भी जानें