Oct 26, 2024

कबूतरों ने गंदी कर दी बालकनी, दिवाली की सफाई में कर लें बस ये काम, हो जाएगी नई

Pawan Mishra

दिवाली की सफाई

दिवाली की सफाई की शुरुआत हो चुकी है और लोग अपने घरों को चमकाने में लगे हुए हैं।

Credit: iStock

कबूतर और बालकनी

शहरों में कबूतर अक्सर बालकनी में चले आते हैं और बालकनी को गंदा कर देते हैं।

Credit: iStock

जिद्दी निशान

कबूतरों की बीट का निशान बेहद जिद्दी होता है और यह आसानी से साफ भी नहीं होता है।

Credit: iStock

जान लीजिये

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कबूतरों की बीट से खराब हो चुकी अपनी बालकनी को कैसे साफ कर सकते हैं।

Credit: iStock

सबसे पहले

सबसे पहले आपको साफ पानी डालकर बालकनी में 30 मिनट के लिए छोड़ देना है।

Credit: iStock

इसके बाद

हलके गुनगुने पानी में विनेगर और डिटर्जेंट मिला लें और इसमें एक सूती कपड़े को भिगो लें।

Credit: iStock

सोल्यूशन

अब इस सोल्यूशन का इस्तेमाल कर आपको स्टील की ग्रिल साफ करनी है। जमीन और टाइल्स पर पड़े निशानों के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें।

Credit: iStock

सैनिटाइज करें

इसके बाद आपको डिटोल पानी में मिलाकर जमीन और ग्रिल को अच्छी तरह से सैनीटाइज कर लें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: फ्लाइट में इस उम्र के बच्चों का नहीं लगता टिकट, बुक करने से पहले जान लें ये बात