बिना धूप सूख जायेंगे जूते, चमचामायेंगे नए जैसे, जब ऐसे करेंगे साफ

Pawan Mishra

Jan 10, 2025

गंदे जूते

सर्दियों के मौसम में अक्सर जूते जल्दी गंदे हो जाते हैं क्योंकि ओस की वजह से इनपर धूल मिट्टी जम जाती है।

Credit: iStock

धोने में मशक्कत

जूतों को धोने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है क्योंकि इन्हें रगड़-रगड़कर धोना पड़ता है।

Credit: iStock

सुखाने की दिक्कत

जूते धो लेने के बाद इन्हें सुखाने में भी काफी समस्या होती है क्योंकि सर्दियों की दोपहर में धूप कम देर ही रहती है।

Credit: iStock

क्या आप जानते हैं?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक तरीका ऐसा भी जिससे आप बिना धोये जूतों को नए जैसी चमक दे सकते हैं?

Credit: iStock

सबसे पहले

इसके लिए सबसे पहले आपको एक बोतल या मग में थोड़ा सा डिटर्जेंट, शैम्पू, हल्का गर्म पानी, बेकिंग सोडा और विनेगर डालकर एक सोल्यूशन तैयार करना है।

Credit: iStock

अगला स्टेप

इसके बाद आपको इस सोल्यूशन को टूथब्रश की मदद से जूतों के ऊपर लगाना है और 10 मिनट के लिए छोड़ देना है।

Credit: iStock

इसके बाद क्या

इसके बाद आपको टूथब्रश से रगड़कर जूतों को साफ कर लेना है और गीले कपड़े से जूतों को पोछ लेना है।

Credit: iStock

एक दम नए जैसे

आप देखेंगे कि जूते नए जैसे चमचमाने लगेंगे। अगर आपका जूता कपड़े का है तो वो हल्का गीला जरूर होगा लेकिन रात भर में सूख जाएगा और आपको सुखाने के लिए एक्स्ट्रा मेहनत भी नहीं करनी होगी।

Credit: iStock

बिना धूप कैसे सुखाएं

अगर फिर भी आपको जूते को जल्दी सुखाना है तो आप इसे रात भर एक अलग कमरे में पंखा चलाकर रख दें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: वॉशिंग मशीन में सिल्वर फॉइल क्यों डाल रहे लोग, फायदे जान नहीं होगा भरोसा

ऐसी और स्टोरीज देखें