Aug 8, 2024
गंदे बोतल या बर्तन में पानी पिएंगे तो लेने के देने पड़ जाएंगे और आप बीमार हो जाएंगे।
Credit: iStock
घर, ऑफिस या ट्रैवल के वक्त हम प्लास्टिक, फ्लास्क, स्टील के बोतल का पानी पीने के लिए यूज करते हैं।
Credit: iStock
कुछ लोग तो अपने पानी की बोतल की सफाई हर रोज या सप्ताह में एक बार करते ही हैं।
Credit: iStock
बोतल में अगर ज्यादा सख्त गंदगी जम जाए तो यह आसानी से निकल नहीं पाती है।
Credit: iStock
गर्म पानी से कांच और स्टील की बोतल आसानी से साफ कर सकते हैं।
Credit: iStock
बोतल में आधा पानी भरें और उसमें नींबू के चार टुकड़े, नमक और आइस क्यूब डालकर शेक कर लें।
Credit: iStock
इससे आपका बोतल साफ हो जाएगा और सारे बैक्टीरियाज मर जाएंगे।
Credit: iStock
बेकिंग सोडा लें और उसमें सिरका मिलाकर भी आप आसानी से पानी के बोतल को साफ कर सकते हैं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स