Nov 24, 2022
By: कुलदीप राघवडिजिटल पेमेंट में गूगल पे का बड़ा नाम है। बड़े बिजनेस से लेकर छोटे काम धंधे में लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।
ऑनलाइन भुगतान का चलन आने के बाद गूगल पे तेजी से इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है। लोग एक दूसरे को भुगतान करने, पेमेंट करने जैसी सुविधाओं के लिए इसे यूज करते हैं।
अगर गूगल पे में आपका पैसा फंस जाए तो 24 घंटे का इंतजार करें। अगर असफल भुगतान का रिफंड ना आए तो आप शिकायत कर सकते हैं।
Google Pay का इस्तेमाल करते समय, अगर आपको समस्याएं आती हैं, तो गूगल पे की टीम आपकी मदद के लिए तैयार है।
गूगल पे की समस्या के लिए ग्राहक सेवा केंद्र को इस टोल फ़्री नंबर पर कॉल किया जा सकता है: 1-800-419-0157
सहायता विशेषज्ञ से संपर्क करने के लिए Google Pay खोलें और ऊपर दाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें। इसके बाद सहायता पाएं पर टैप करें।
सबसे पहले Google Pay ऐप्लिकेशन खोलें और 'लेन-देन का इतिहास दिखाएं' पर टैप करें। इसमें से कोई लेन-देन चुनें और अपनी समस्या बताएं।
सबसे पहले https://support.google.com/pay/india पर जाएं। सबसे ऊपर दाईं ओर, सहायता पाएं पर क्लिक करें। सहायता विशेषज्ञ से संपर्क करने के अपने विकल्प देखें। अपनी समस्या चुनें और लिखें।
अगर आपको लगता है कि Google Pay पर आपके Google खाते का गलत इस्तेमाल किया गया है, तो आप https://support.google.com/pay/india पर शिकायत कर सकते हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स