एसी को कवर करना चाहिए या नहीं

Rohit Ojha

Sep 7, 2024

​पॉलिथिन का इस्‍तेमाल कभी न करें

अगर आप एसी को कुछ महीने के लिए बंद करने जा रहे हैं, तो इस काम के लिए पॉलिथिन का इस्‍तेमाल कभी न करें। ऐसा करने से एसी के कंडेसर यूनिट में फंगस लगने का खतरा होता है। एसी के कंडेसर यूनिट को ऐसी चीज से कवर करें कि जिससे हवा पास हो सके।

Credit: iStock

प्लाई का कवर

अगर एसी को कवर रहे है, तो इस बात का ध्यान रखें कि एसी में जहां से हवा फ्लो होती है उसे कवर न करें। एसी दीवार पर लगी है, तो आप प्लाई के कवर बनवाकर इसे सुरक्षित कर सकते हैं।

Credit: iStock

सर्विसिंग

एसी को पैक कराने से पहले सर्विसिंग जरूर कराएं। ऐसा करने से इसके अंदर की गंदगी साफ हो जाएगी। अगर आपने अप्रैल से एसी चलाना शुरू किया था, अब समय आ गया है कि आप इसकी सर्विसिंग करवा लें।

Credit: iStock

फिल्टर को चेक करें

अगर आपका एसी कूलिंग कम कर रहा है, तो तुरंत फिल्टर को चेक करें और उसकी सफाई करें। एसी के फिल्टर को महीने में दो बार साफ करने की जरूरत है। फिल्टर में गंदगी जमा होनी की वजह से एयर का फ्लो कम हो जाता है और कूलिंग घट जाती है।

Credit: iStock

अब एसी धीरे-धीरे बंद होने लगे हैं। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठते हैं कि क्या एसी को कवर करना चाहिए या नहीं।