व्हिस्की, बीयर की कैसे तय होती है कीमत,कश्मीर से कन्याकुमारी तक अलग हिसाब

Prashant Srivastav

Jul 25, 2023

हर राज्य में अलग-अलग कीमत

भारत में व्हिस्की, बियर,रम, वाइन आदि को लेकर हर राज्य में अलग-अलग टैक्स स्ट्रक्चर है।

Credit: iStock

कमाई का सबसे बड़ा जरिया

भारत में अल्कोहल से सभी राज्यों को कमाई होती है। और यूपी, प़ुडुचेरी, दिल्ली, तमिलनाडु से लेकर ज्यादातर राज्यों में यह कमाई के सबसे बड़े जरिए में से एक है।

Credit: iStock

नहीं लगता GST

देश में ज्यादातर उत्पादों पर GST लगता है लेकिन अल्कोहल इस कैटेगरी में नहीं आता है। ​

Credit: iStock

एक्साइज और VAT से कमाई

देश के अलग-अलग राज्यों ने अपने अनुसार एक्साइज और VAT रेट तय कर रखे हैं। इसके आधार पर टैक्स वसूला जाता है। इसके अलावा कुछ राज्य स्पेशल टैक्स भी वसूलते हैं। जैसे यूपी वैट की जगह स्पेशल टैक्स वसूलता है।

Credit: iStock

GST का पेंच

वैसे अल्कोहल अभी जीएसटी के दायरे में नहीं है, लेकिन उसके बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल जीएसटी के दायरे में आता है। इसके अलावा ट्रांसपोर्टेशन और माल भाड़ा पर जीएसटी है।

Credit: iStock

इस राज्य में 250 फीसदी टैक्स

भारत में सबसे ज्यादा अल्कोहल पर टैक्स केरल में लगता है। जहां पर 250 फीसदी तक टैक्स वसूला जाता है।

Credit: iStock

यहां सबसे कम टैक्स

गोवा में सबसे कम टैक्स लिया जाता है। इसीलिए वहां पर अल्कोहल की कीमतें बेहद कम हैं।

Credit: iStock

पुडुचेरी को सबसे ज्यादा कमाई

देश में पुडुचेरी ऐसा राज्य है जिसकी कमाई में अल्कोहल की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या होता है हलाल सर्टिफिकेट, खाना-दवा से लेकर लिपिस्टिक तक में यूज

ऐसी और स्टोरीज देखें