Nov 13, 2024

बिना इंटरनेट UPI से भेजें 10,000 रुपये तक, बहुत काम का है ये तरीका

Pawan Mishra

UPI से बदला जीवन

UPI आने के बाद से जीवन काफी आसान हो गया है और अब आप बेहद आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।

Credit: iStock

फोन और पेमेंट

अब पेमेंट करने के लिए आपको जेब से सिर्फ अपना फोन निकालना होता है और आप किसी को भी पैसे भेज सकते हैं।

Credit: iStock

होती है इंटरनेट की जरूरत

लेकिन UPI पेमेंट के लिए फोन में इंटरनेट जरूरी होता है और बिना इसके अधिकतर UPI ऐप्स से पेमेंट नहीं हो सकती है।

Credit: iStock

क्या आप जानते हैं?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना UPI के भी आप बेहद आसानी से UPI पेमेंट कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही तरीकों के बारे में बताएंगे।

Credit: iStock

UPI 123

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने UPI 123 पे के जरिये डिजिटल पेमेंट को और भी आसान बना दिया है।

Credit: iStock

10,000 तक

UPI 123 पे के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से बिना इंटरनेट के 10,000 रुपये तक भेज सकते हैं।

Credit: iStock

IVR का करें इस्तेमाल

स्मार्टफोन न हो तो IVR के माध्यम से भी UPI पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक द्वारा दिया गया IVR नंबर डायल करना होगा और कीपैड की मदद से सही ऑप्शन का चुनाव करना होगा।

Credit: iStock

मिस्ड कॉल से होगी पेमेंट

यूजर एक नंबर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं जिसके बाद उनके पास आए कॉल पर उन्हें अपना UPI पिन दर्ज करना होगा और पेमेंट हो जाएगी।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: दिल्ली मेट्रो लाई बाइक टैक्सी, महिलाओं को मिलेगी ये विशेष सुविधा, जानें किराया