Jan 30, 2023
इंस्टाग्राम युवाओं की जिंदगी का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है। इंस्टाग्राम पर रील्स, वीडियो अच्छे खासे पॉपुलर हैं। हालांकि, इन वीडियोज को डाउनलोड करने में कई बार दिक्कत आती है।
Credit: iStock
इंस्टाग्राम पर यदि आप वीडियो, रील्स डाउनलोड करना चाहते हैं तो बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप्स के भी आप वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
Credit: Timesnow Hindi
इंस्टाग्राम के वीडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उसके लिंक को कॉपी कर लें।
Credit: iStock
आप इसके बाद अपने ब्राउजर पर save from net वेबसाइट पर विजिट करें। आप चाहे तो गूगल पर वेबसाइट सर्च कर सकते हैं।
Credit: Timesnow Hindi
आपके सामने एक विंडो आएगा, इस विंडो में आपको वीडियो का लिंक पेस्ट करना होगा।
Credit: Timesnow Hindi
लिंक पेस्ट करने के बाद आपके सामने वीडियो को डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा।
Credit: Timesnow Hindi
डाउनलोड का बटन दबाने के बाद आपके सामने Download Mp4 का ऑप्शन आएगा। इससे वीडियो फोन में सेव हो जाएगा।
Credit: Timesnow Hindi
आप अपने फोन के डाउनलोड फोलडर में जाकर वीडियो देख सकते हैं।
Credit: Timesnow Hindi
आईफोन के यूजर्स के लिए सफारी ब्राउजर खोलना होगा।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More