​सर्दी में भी जमेगी मलाईदार दही, अपनाएं ये सबसे बेस्ट तरीका

Rohit Ojha

Jan 22, 2024

दही जमाने के टिप्स

सर्दियों में दही जमाना काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं।

Credit: iStock

​दूध को गर्म करें

दही जमाने के लिए पहले दूध को खूब अच्छी तरह गर्म कर लें। फिर इसे थोड़ी देर फैंट लें।

Credit: iStock

दूध का टेंपरेचर

अब झाग बनने के बाद जिस बर्तन में दही जमाना है उसमें दूध को डाल दें। मौसम के हिसाब से दूध का टेंपरेचर रखें।

Credit: iStock

हल्का गर्म दूध

जैसे अगर आप गर्मी में दही जमा रहे हैं तो दूध बहुत हल्का गर्म होना चाहिए और किसी जाली से ढक देना चाहिए।

Credit: iStock

कहां रखें

ठंड में दही जमा रहे हैं तो दूध थोड़ा ज्यादा गर्म लेना चाहिए। किसी गर्म जगह पर दही को जमाने के लिए रखना चाहिए।

Credit: iStock

2 चम्मच दही

अब जिस बर्तन में दही जमाना है उसमें दूध को डालकर उसमें एक-2 चम्मच दही डालकर अच्छे से मिला दें।

Credit: iStock

​ 10 से 12 घंटे

फिर बर्तन को बिना हिलाए करीब 6-7 घंटे तक रहने दें। सर्दियों में दही जमाने के लिए 10 से 12 घंटे चाहिए।

Credit: iStock

फ्रिज में रख दें

दही को जमने के बाद गर्मियों में आप फ्रिज में रख दें। जबकि सर्दियों में दही को बाहर ही रखें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या बहुत जल्दी खत्म हो रहा आपका रसोई गैस, अपनाएं ये टिप्स चलेगा डबल

ऐसी और स्टोरीज देखें