Oct 4, 2024

कॉकरोच ने मचाया आतंक, एक बार अपनाएं ये टिप्स, फिर नहीं आयेंगे नजर

Pawan Mishra

कॉकरोच ने किया दुखी?

क्या आपके घर पर कॉकरोच इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि आप इनसे परेशान हो गए हैं? आइये आपको वो तरीके बताते हैं जिनसे आप इस समस्या से हमेशा के लिए निजात पा सकते हैं।

Credit: iStock

बोरिक एसिड

जहां कहीं भी कॉकरोच सबसे ज्यादा हों वहां यह पाउडर छिड़क दें। ध्यान रहे यह जहरीला पदार्थ है इसीलिए इसे बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें।

Credit: iStock

बेकिंग सोडा और चीनी

घर पर बेकिंग सोडा और चीनी को मिलाकर एक पाउडर तैयार करें और इसे कॉकरोचों की पसंदीदा जगहों पर छिड़क दें।

Credit: iStock

नीम और पानी

नीम को पानी में उबालकर उसमें से पत्ते निकालकर उसे स्प्रे बोतल में डाल दें। इस सोल्यूशन को घर के कोनों में छिड़क दें।

Credit: iStock

पेपरमिंट ऑयल

पेपरमिंट ऑयल को हल्के नमक वाले पानी के साथ मिलाकर घर के कोनों में छिड़क दीजिये।

Credit: iStock

तेजपत्ते

तेजपत्ते को हाथ में रगड़कर अपनी अलमारी और उन जगहों पर छिड़क दें जहां कॉकरोच दिखाई दें।

Credit: iStock

खीरा

खीरे को टिन के बर्तन में पानी डालकर उसमें छोड़ दीजिये। कुछ समय बाद इससे आने वाली दुर्गंध कॉकरोच को भगा देगी।

Credit: iStock

प्याज काली मिर्च और लहसुन

प्याज और लहसून का पेस्ट और काली मिर्च का पाउडर एक लीटर पानी में मिलाकर घर के सभी कोनों में छिड़क दें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: कितने टन का होता है मेट्रो में लगा AC, पल भर में सुखा देता है पसीना