​बर्तनों से नहीं जाती मटन-चिकन की महक, इन घरेलू टिप्स से तुरंत हो जाएगी गायब

Rohit Ojha

Jan 2, 2024

मीट की महक

कई बार बर्तनों से मीट की महक जल्दी नहीं जाती है। इससे लोग परेशान हो जाते हैं।

Credit: iStock

आसानी से दूर कर सकते हैं गंध

आप कुछ घरेलू तरीका अपनाकर इसे आसानी से दूर कर सकते हैं।

Credit: iStock

सिरका

सबसे पहले बर्तन को पानी से धो लें और फिर इसके ऊपर सिरका डालें।

Credit: iStock

गर्म पानी​

सिरका डालने के कुछ देर बाद आप बर्तन को गर्म पानी से धो लें।

Credit: iStock

नींबू के टुकड़े

आप नींबू के टुकड़े से भी रगड़कर बर्तन से मीट की गंध को दूर कर सकते हैं।

Credit: iStock

कॉफी पाउडर

बर्तन से मांस के गंध को दूर करने के लिए कॉफी पाउडर और पानी के मिश्रण का इस्तेमाल करें।

Credit: iStock

बेसन

आप बेसन को बर्तन पर छिड़कर फिर इसे गर्म पानी से धो सकते हैं। इससे गंध चली जाएगी।

Credit: iStock

कारगर हैं घरेलू तरीके

इन कुछ घरेलू तरीकों को आजमा कर आप आसानी से मीट की गंध को बर्तन से दूर कर सकते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आप भी लगातार पहनते हैं एक ही मोजे, जानें कितने दिनों बाद बदल देना चाहिए

ऐसी और स्टोरीज देखें