Dec 16, 2024
ठंड के मौसम में ठीक से धूप न लगने की वजह से घरों में तेजी से नमी फैलती है।
Credit: Canva
इस वजह से घरों में सीलन होती है और दीवारों पर दीमक अपना घर बनाने लगते हैं।
अगर आपके घर में भी दीमक लकड़ी का सामान खोखला कर रहे हैं तो इन नुस्खों को जरूर अपनाएं।
दीमक कसैली और तेज गंध वाली चोजीं से दूर भागते हैं। ऐसे में आप घर पर ही असरदार स्प्रे तैयार कर सकते हैं।
दीमक के मिट्टी वाले घरों पर संतरे का तेल छिड़कने से ये भाग जाते हैं और वापस से नहीं लगते।
इसके लिए आपको लगातार कई दिनों तक संतरे का तेल छिड़कना होगा। ये तेल आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएगा।
दीमक भगाने के लिए करेले के रस में नीम का तेल और नमक मिला कर स्प्रे तैयार कर लें और समय समय पर इसका छिड़काव करते रहें।
दीमक से छुटकारा पाने के लिए आप एक कप पानी में 6 से 7 बूंद लौंग का तेल मिलाकर इसका छिड़काव कर सकते हैं।
दीमक भगाने के लिए बोरिक एसिड भी काफी असरदार होता है। इसके लिए बोरिक पाउडर को विनेगर में डालकर पेस्ट बनाएं और दीमक वाली जगह लगाएं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स