Dec 15, 2022

एक मिस्ड कॉल से मिलेगी SBI Account की पूरी जानकारी, जानें कैसे

आदित्य सिंह

घर बैठे बैंक खाते की जानकारी

अब आपको अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक खाते की जानकारी के लिए ब्रांच के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे एक मिस्ड कॉल से अपने बैंक खाते की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Credit: istock

बैलेंस से लेकर स्टेटमेंट

जी हां फिर चाहे बैंलेंस की जानकारी हो या फिर अपने खाते का स्टेटमेंट चाहिए हो अब आपको बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको मात्र अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से एक मिस्डकॉल करना होगा।

Credit: istock

मोबाइल नंबर करवाएं लिंक

यदि आपका मोबाइल नंबर खाते से अटैच नहीं है तो सबसे पहले अपने संबंधित ब्रांच से खाता लिंक करवाएं।

Credit: istiock

मैसेज से करें मोबाइल नंबर अटैच

इसके अलावा आप घर बैठे अपने खाते से मोबाइल नंबर लिंक करवा सकते हैं। सहसे पहले मैसेज बॉक्स में जाकर REG टाइप करें फिर स्पेस देकर अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर टाइप करें। इसके बाद 09223488888 पर भेज दें। कुछ ही देर में आपको मोबाइल नंबर अटैच हो जाएगा।

Credit: istiock

बैंक बैलेंस की जानकारी

बता दें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक खाते का बैलेंस चेक करने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है। ग्राहक टोल फ्री नंबर 09223766666 पर एक मिस्ड कॉल कर अपने बैंक बैलेंस की पूरी जानकारी

Credit: istock

मैसेज से बैलेंस की जानकारी

इसके अलावा आप एसएमएस के जरिए भी अपने बैलेंस की जानकीर प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए BAL कैपिटल में टाइप कर टोल फ्री नंबर 09223766666 पर भेज दें। अकाउंट का बैलेंस आ जाएगा।

Credit: istiock

तुरंत निकालें बैंक का स्टेटमेंट

वहीं यदि आपको अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट निकलवाना है, तो आपको ब्रांच के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। आप SBI Yono पर जाकर अपने बैंक का स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।

Credit: istiock

खाते का मिनी स्टेटमेंट

वहीं यदि आपको अपने बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट चाहिए तो MSTMT टाइप कर टोल फ्री नंबर 09223766666 पर एसएमएस करें। आपके खाते का मिनी स्टेटमेंट आ जाएगा।

Credit: istiock

ऑनलाइन बैंकिंग

हालांकि इसके अलावा एसबीआई ने ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा भी शुरू की है, जहां से आप बैंक अकाउंट से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Credit: istiock

Thanks For Reading!

Next: कैसे Record करें Whatsapp Call, किसी को नहीं लगेगी भनक