Aug 26, 2024
दवाइयां हमारी जीवन का जरूरी हिस्सा हैं, इसकी जरूरत सभी को पड़ती है।
Credit: iStock
मेडिकल स्टोर से दवाई खरीदने वक्त आप असली और नकली दवाई में फर्क कर सकते हैं।
Credit: iStock
आपको जब भी पता करना दवा असली है या नकली तो उसका यूनिक कोड जरूर देखें।
Credit: iStock
दवाई का रेपर और दवाई कॉपी की जा सकती है, लेकिन यूनिक कोड कॉपी नहीं किया जा सकता।
Credit: iStock
दवाई हमेशा विश्वसनीय मेडिकल स्टोर से करें, प्रिसक्राइब की गई दवा को एक बार डॉक्टर को भी जरूर दिखाएं।
Credit: iStock
दवाई की पैकेजिंग को देखकर आप पता लगा सकते हैं ये असली हैं या नकली।
Credit: iStock
नकली दवाइयों की पैकेजिंग आपको ठीक से नहीं मिलेगी और लिखी जानकारी भी पूरी क्लियर लिखी नहीं मिलेगी।
Credit: iStock
यूनिक कोड में मैन्युफैक्चरिंग डेट से लेकर उसकी पूरी सप्लाई चैन के बारे में जानकारी होती है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स