जीरे में भी हो रही है खूब मिलावट, जानें कैसे करें असली और नकली की पहचान

Rohit Ojha

Nov 6, 2023

जीरा में भी जमकर मिलावट

हर घर की रसोई में इस्तेमाल होने वाले जीरा में भी जमकर मिलावट की जा रही है।

Credit: iStock

ऐसे होती है मिलावट

मिलावट करने वाले इस घास को गुड़ के पानी में उबाल कर उसे सुखा लेते हैं जो सूखने के बाद जीरे जैसा दिखने लगता है।

Credit: iStock

जीरे की खुशबू

फिर इसमें जीरे की खुशबू वाला सेंट मिलाकर इसे बाजार में बेच दिया जाता है।

Credit: iStock

नकली जीरा

इसमें दुकानदार तक शामिल होते हैं और ग्राहकों को बेवकूफ बना कर उन्हें नकली जीरा बेच देते हैं।

Credit: iStock

असली जीरा ​

असली जीरे में एंटी-ऑक्सीडेंट, फाइबर, आयरन, कॉपर, पोटैशियम, मैगनीज, कैल्शियम और कई तरह के विटामिन पाई जाती है।

Credit: iStock

ऐसे करें चेक

असली और नकली जीरे में अंतर पहचानने के लिए कटोरी में पानी ले लीजिए और इसमें जीरा डालकर छोड़ दें।

Credit: iStock

ऐसा जीरा होता है नकली

अगर जीरा रंग छोड़ने लगे और टूट जाए, तो समझिए जीरा नकली है, जबकि असली जीरे में कोई बदलाव नहीं होता है।

Credit: iStock

दुकानदार

इसमें दुकानदार तक शामिल होते हैं और ग्राहकों को बेवकूफ बना कर उन्हें नकली जीरा बेच देते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गाय के दूध में क्यों नजर आता है पीलापन, क्या है इसके पीछे का कारण

ऐसी और स्टोरीज देखें