​आपके नमक में भी हो रही है मिलावट, ऐसे तुरंत करें असली की पहचान

Rohit Ojha

Oct 19, 2023

कई बीमारियों की जड़

मिलावटी नमक कई बीमारियों की जड़ है। इसलिए इसे सावधानी से खरीदें।

Credit: iStock

सोडियम की कमी​

नमक हमारे शरीर में सोडियम की कमी को पूरा करता, जिससे हमारी हड्डियां मजबूत होती हैं।

Credit: iStock

चॉक की मिलावट

अगर पानी सफेद और इसमें हल्का पाउडर नजर आए, तो समझ लीजिए कि इसमें चॉक की मिलावट की गई है।

Credit: iStock

नमक की शुद्धता की जांच

इसलिए नमक के सेवन से पहले इसकी शुद्धता की जांच करना बहुत जरूरी है।

Credit: iStock

आलू पर लगाएं नमक

एक आलू के दो टुकड़े कर दें और इसके एक तरफ नमक लगा दें और 2-3 मिनट के लिए छोड़ दें।

Credit: iStock

नींबू का रस

इसके बाद नमक लगे आलू के टुकड़े पर दो बूंद नींबू का रस डालें, फिर बदलते रंग को देखें।

Credit: iStock

बदल जाता है रंग

नींबू का रस डालने के बाद अगर नमक का रंग नीला हो जाता है, तो समझ जाएं कि ये मिलावटी है।

Credit: iStock

ऐसा नमक है शुद्ध

अगर नमक का रंग नहीं बदलता है, तो ये पूरी तरह से शुद्ध है। इसका सेवन आप कर सकते हैं।

Credit: iStock

पानी में घोल दें नमक

इसके अलावा नमक को आप एक गिलास में छोलकर थोड़ी देर के लिए छोड़े दें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सफेद कपड़े क्यों होने लगते हैं पीले, घरेलू तरीके से दूर हो जाएगा ये रंग

ऐसी और स्टोरीज देखें