Jan 20, 2025
एक चिकनी और सपाट सतह का उपयोग करें। इस्त्री बोर्ड या टेबल पर कॉटन का कवर या चादर बिछा के काम करें।
Credit: istock
प्रेस मारने से पहले कपड़ों को फोल्ड-फ्री बनाने के लिए उन्हें अच्छे से फेला लें। पहले सिलाइयां और कॉलर और आस्तीन को प्रेस करें, फिर बड़ी जगह पर काम शुरू करें।
Credit: istock
अगर कपड़ों की सिलवटें कम नहीं हो रही हैं तो तो हल्का सा गीला कर के प्रेस करें। इसके लिए आप स्प्रे बॉटल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Credit: istock
यदि आप जल्दी और कपड़ों को बिना नुकसान पहुंचाए प्रेस करना चाहते हैं तो हर कपड़े के लिए सही तापमान सेट करें। कॉटन को हाई हीट, और सिंथेटिक के लिए कम हीट जरूरी है। प्रेस पर दिये गये लेवल को पढे़ं।
Credit: istock
कपड़े का हिसा सीधा करके ही प्रेस करें, ताकि सिलवटें प्रभावी ढंग से हट जाएं। यदि प्रेस के नीचे मुड़ा हुआ कपड़ा आएगा तो सिलवटें ठीक नहीं होगीं।
Credit: istock
अगर कपड़े बहुत ज्यादा सिलवटें वाले हैं, तो स्टीम का इस्तेमाल करना मददगार हो सकता है। इससे सिलवटें जल्दी हट जाती हैं।
Credit: istock
ज्यादा नुकसान वाले कपड़ों को उल्टा करके प्रेस करें, जैसे सिल्क या प्रिंटेड डिजाइन। इससे कपड़ा खराब नहीं होगा।
Credit: istock
कपड़ों को प्रेस करने के लिए तुरंत बाद फोल्ड करें या हैंगर पर लटका दें, ताकी सिलवटें ना बनें। इससे कपड़ों को कई दिनों तक फ्रेश रखा जा सकता है।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More