Jan 6, 2025

भयंकर सर्दी में भी नहीं जमेगा नारियल का तेल! जानें सबसे शानदार तरीका

Vishal Mathel

सर्दियों में नारियल तेल जम जाता है। ऐसे में बोतल बंद तेल को इस्तेमाल करना मुश्किल होता है।

Credit: istock

लेकिन यहां हम कुछ आसान तरीके बता रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं।

Credit: istock

डबल बर्तन तकनीक

तेल को उपयोग करने से पहले गर्म पानी से भरे बर्तन में रखकर हल्का गुनगुना करें। इससे तेल आसानी से निकल जाएगा।

Credit: istock

गर्म जगह पर रखें

नारियल तेल की बोतल को गर्म जगह पर रखें। कमरे का तापमान 25°C के आसपास बनाए रखें।

Credit: istock

एलोवेरा जेल

नारियल तेल में थोड़ा एलोवेरा जेल या कोई दूसरा बिना जमने वाला तेल मिला दें। इससे भी यह तेल नहीं जमेगा।

Credit: istock

चौड़े मुंह की बोतल

यदि आप नारियल तेल को चौड़े मुंह की बोतल में रखते हैं तो भी आपको इसे निकालने में समस्या नहीं होगी। और हथेली पर रगड़ते ही यह पिघल जाएगा।

Credit: istock

माइक्रोवेव का उपयोग

यदि आपके घर में माइक्रोवेव है तो नारियल तेल जमने पर 10-15 सेकंड तक माइक्रोवेव में हल्का गर्म कर सकते हैं।

Credit: istock

हेयर ड्रायर

हेयर ड्रायर की मदद से भी नारियल तेल की बोतल को गर्म किया जा सकता है, ताकि तेल जल्दी पिघल सके।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: ​इस योजना से किसानों को बुढ़ापे में मिलेगी पेंशन, जानें कहां करें अप्लाई​