बारिश में अपने घर को करंट से ऐसे रखें सुरक्षित, इन बातों का रखें ध्यान

Rohit Ojha

Jun 27, 2024

​बरसात का सीजन

बरसात का सीजन शुरू हो चुका है। कई राज्यों में बरसात ने दस्तक दे दी है।

Credit: iStock

सेफ्टी टिप्स

बारिश के मौसम में करंट बहुत तेजी से फैलता है। इसलिए कुछ सेफ्टी टिप्स जरूरी हैं।

Credit: iStock

​फ्यूज या स्विच

बारिश के मौसम में कभी भी गीले हाथों से फ्यूज या स्विच चालू या बंद न करें।

Credit: iStock

वायरिंग और मीटर

सुनिश्चित करें कि पानी आपके बिजली के मीटर या आपके घर की वायरिंग में न जाए।

Credit: iStock

​प्लग प्वाइंट

प्लग प्वाइंट के पास खिड़की है, तो उसे बंद कर दें। क्योंकि इससे शॉर्ट शर्किट का खतरा रहता है।

Credit: iStock

अनप्लग

इस्तेमाल के बाद बिजली के उपकरणों को अनप्लग करें। ऐसा न करना खतरनाक साबित हो सकता है।

Credit: iStock

MCB का इस्तेमाल

हमेशा मिनिएचर सर्किट ब्रेकर (MCB), अर्थ लीकेज सर्किट ब्रेकर (ELCB) फ्यूज आदि का इस्तेमाल करें।

Credit: iStock

​बिजली के बॉक्स

बारिश के दौरान बिजली के खंभों, अर्थिंग वायर, स्ट्रीट लाइट के पोल या बिजली के बॉक्स को कभी न छुएं।

Credit: iStock

बिजली के तार​

आपके घर के आस-पास कोई बिजली का तार ढीला न लटका हो। बच्चों को ऐसे तारों की पहुंच से दूर रखें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ट्रेन में भी समान ले जाने की है लिमिट, जानें स्लीपर और एसी कोच में कितना ले जा सकते

ऐसी और स्टोरीज देखें