Oct 19, 2024

दिवाली पर ऐसे सुरक्षित रखें स्मार्टफोन, नहीं करना होगा महंगा खर्चा (वेब)

Vishal Mathel

दिवाली और स्मार्टफोन

दिवाली पर पटाखों और धूल-मिट्टी से बचाने के लिए फोन की खास केयर करना जरूरी है। ताकि रिपेयरिंग के महंगे खर्चे से बचा जा सके।

Credit: istock

प्रोटेक्टिव केस और स्क्रीन गार्ड

फोन को गिरने और स्क्रैच से बचाने के लिए प्रोटेक्टिव कवर और टेम्पर्ड ग्लास का इस्तेमाल करें।

Credit: istock

पटाखों से दूर रखें

पटाखों के धुएं और धूल से फोन को बचाने के लिए पाउच या बैग में रखें। इसके अलावा पटाखों चलाते समय फोन को जेब में रखना सुरक्षित होगा। फोन को पीछे की जेब में न रखें।

Credit: istock

सुरक्षा लॉक

फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट या पासवर्ड का इस्तेमाल करें, ताकि फोन चोरी होने पर कोई इसे अनलॉक न कर सके। फेस अनलॉक का इस्तेमाल करना सबसे सही ऑप्शन रहेगा।

Credit: istock

डेटा का बैकअप

फोटो, वीडियो और अन्य जरूरी डेटा का बैकअप क्लाउड में रखें। ताकि फोन में कोई दिक्कत होने पर आपका जरूरी डेटा सेव रहे।

Credit: istock

एंटी-थेफ्ट ऐप्स

भीड़भाड़ वाले स्थानों पर फोन को सामने की जेब या बैग में रखें। फोन की चोरी या गुम होने पर उसे ट्रैक करने के लिए एंटी-थेफ्ट ऐप्स इंस्टॉल करें।

Credit: istock

Google Find My Device

यदि आप एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो फोन खोने या चोरी होने पर उसे ट्रैक करने के लिए एंटी-थेफ्ट ऐप्स जैसे 'Google Find My Device' का इस्तेमाल करें।

Credit: istock

हीट से बचाएं

ज्यादा देर तक फोन का इस्तेमाल न करें, खासकर जब पटाखों के आस-पास गर्मी ज्यादा हो। इसके अलावा पटाखों के बहुत पास से फोटोग्राफी न करें।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: बिजली मीटर तेज तो नहीं दौड़ रहा, इन तरीकों से झटपट लगाएं पता