Nov 8, 2024

AC-Cooler-फ्रिज कितना खाएंगे बिजली, ऐसे चुटकियों में करें पता

Vishal Mathel

कैसे पता चलेगा कहां खर्च हो रही बिजली

घर में इस्तेमाल होने वाले उपकरण कितनी बिजली खा रहे हैं, इसका पता लगाना आसान है। इन टिप्स से आप चुटकियों में बिजली खपत का अनुमान लगा सकते हैं और इसे कंट्रोल कर सकते हैं।

Credit: istock

पावर रेटिंग देखें

हर उपकरण पर वॉट (Watt) में पावर रेटिंग लिखी होती है, जो बताती है कि वह एक घंटे में कितनी बिजली का उपयोग करेगा।

Credit: istock

ऐसे लगाएं हिसाब किताब

उदाहरण के लिए, 100 वॉट का बल्ब एक घंटे में 100 वॉट बिजली का उपयोग करेगा। यानी यह 10 घंटे में 1 वॉट बिजली की खपत करेगा।

Credit: istock

किलोवॉट-घंटे (kWh) में खपत का अनुमान

किसी उपकरण की रोजाना और मासिक खपत का अनुमान लगाने के लिए, इसकी पावर रेटिंग (वाट में) को उसके उपयोग के घंटों से गुणा करें और फिर इसे 1000 से भाग दें।

Credit: istock

बिजली मीटर (Electricity Usage Monitor) का उपयोग करें

यह छोटा उपकरण प्लग-इन प्रकार होता है और किसी भी उपकरण में लगाकर उसकी सटीक बिजली खपत जान सकते हैं। इसके अलावा आप बिजली के मीटर पर भी नजर रख सकते हैं।

Credit: istock

ऊर्जा दक्षता लेबल देखें

बिजली के उपकरणों पर रेटिंग लिखी होती है। 5-स्टार रेटेड उपकरण आमतौर पर कम बिजली खपत वाले होते हैं और इनका उपयोग बिजली बिल कम करने में मदद कर सकता है।

Credit: istock

एसी और गीजर

यदि आपके घर में एसी और गीजर जैसे उपकरण हैं तो आपका बिजली बिल ज्यादा आ सकता है। ऐसे में इनके चलने वाले घंटों पर नजर रखना चाहिए।

Credit: istock

इंडक्शन कुकर का उपयोग

इलेक्ट्रिक स्टोव और गीजर जैसे उपकरण ज्यादा बिजली खा सकते हैं, जबकि इंडक्शन कुकर कम बिजली खर्च करते हैं। इंडक्शन कुकर का उपयोग कर बिजली की बचत कर सकते हैं।

Credit: istock

LED लाइट्स का उपयोग

CFL या बल्ब की जगह LED लाइट्स का उपयोग करें। ये कम बिजली खर्च करते हैं और ज्यादा समय तक चलते हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: घर में चूहों ने मचाया आतंक, बिना मारे-पकड़े ऐसे झटपट पाएं छुटकारा