Nov 8, 2024
घर में इस्तेमाल होने वाले उपकरण कितनी बिजली खा रहे हैं, इसका पता लगाना आसान है। इन टिप्स से आप चुटकियों में बिजली खपत का अनुमान लगा सकते हैं और इसे कंट्रोल कर सकते हैं।
Credit: istock
हर उपकरण पर वॉट (Watt) में पावर रेटिंग लिखी होती है, जो बताती है कि वह एक घंटे में कितनी बिजली का उपयोग करेगा।
Credit: istock
उदाहरण के लिए, 100 वॉट का बल्ब एक घंटे में 100 वॉट बिजली का उपयोग करेगा। यानी यह 10 घंटे में 1 वॉट बिजली की खपत करेगा।
Credit: istock
किसी उपकरण की रोजाना और मासिक खपत का अनुमान लगाने के लिए, इसकी पावर रेटिंग (वाट में) को उसके उपयोग के घंटों से गुणा करें और फिर इसे 1000 से भाग दें।
Credit: istock
यह छोटा उपकरण प्लग-इन प्रकार होता है और किसी भी उपकरण में लगाकर उसकी सटीक बिजली खपत जान सकते हैं। इसके अलावा आप बिजली के मीटर पर भी नजर रख सकते हैं।
Credit: istock
बिजली के उपकरणों पर रेटिंग लिखी होती है। 5-स्टार रेटेड उपकरण आमतौर पर कम बिजली खपत वाले होते हैं और इनका उपयोग बिजली बिल कम करने में मदद कर सकता है।
Credit: istock
यदि आपके घर में एसी और गीजर जैसे उपकरण हैं तो आपका बिजली बिल ज्यादा आ सकता है। ऐसे में इनके चलने वाले घंटों पर नजर रखना चाहिए।
Credit: istock
इलेक्ट्रिक स्टोव और गीजर जैसे उपकरण ज्यादा बिजली खा सकते हैं, जबकि इंडक्शन कुकर कम बिजली खर्च करते हैं। इंडक्शन कुकर का उपयोग कर बिजली की बचत कर सकते हैं।
Credit: istock
CFL या बल्ब की जगह LED लाइट्स का उपयोग करें। ये कम बिजली खर्च करते हैं और ज्यादा समय तक चलते हैं।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More