​घर पर भी बना सकते हैं क्रिकेट पिच, रेत-मिट्टी-मोरंग दिखाते हैं कमाल

Rohit Ojha

Nov 11, 2023

​स्टेडियम जैसी शानदार पिच

आप अपने घर के लॉन में भी स्टेडियम जैसी शानदार पिच तैयार कर सकते हैं।

Credit: iStock

कुछ चीजों की जरूरत

इसके लिए आपको कुछ चीजों को जुटाना होगा और एक क्यूरेटर की जरूरत होगी।

Credit: iStock

चार तरह की पिचें

क्रिकेट में चार तरह की पिचें- फ्लैट, हार्ड, रैंक टर्नर और ग्रीन टॉप इस्तेमाल होती है।

Credit: iStock

क्यूरेटर का काम

पिच बनाने का काम क्यूरेटर का होता है, जो संबंधित अथॉरिटी के अनुसार इसे तैयार करता है।

Credit: iStock

पत्थर और कोयला

पिच बनाने से पहले जमीन को तीन फिट खोदा जाता है। फिर इसमें पत्थर और कोयला डाला जाता है।

Credit: iStock

मोरंग का भी इस्तेमाल

भारी रोलर चलाने के बाद काली, लाल या फिर मोरंग का भी इस्तेमाल पिच बनाने के लिए किया जाता है।

Credit: iStock

​प्लेटिंग

90 फीसदी रेत और 10 फीसदी मिट्टी के मिक्स से प्लेटिंग तैयार की जाती है और रोलर से इसे बराबर किया जाता है।

Credit: iStock

मिट्टी से लेयर

इसके बाद काली या लाल मिट्टी से लेयर बनाई जाती है। फिर दो इंच की जगह बचने पर घास को उगाया जाता है।

Credit: iStock

​pH वैल्यू

पिच का pH वैल्यू 630 से 730 के बीच रखी जाती है। यह एक स्टैंडर्ड पिच मानी जाती है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दिवाली से पहले अचानक इतना सस्ता हुआ सोना, जानें 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव

ऐसी और स्टोरीज देखें