Nov 20, 2024

फोन को फास्ट चार्ज करने के लिए अपनाएं ये तरीके, चुटकियों में 100% होगी बैटरी

Vishal Mathel

फास्ट चार्जिंग एडेप्टर का उपयोग करें

फोन को चार्ज करने के लिए हमेशा ओरिजनल फास्ट चार्जिंग एडेप्टर का ही इस्तेमाल करें।

Credit: istock

ओरिजनल केबल का उपयोग करें

ओरिजनल चार्जिंग एडेप्टर के साथ ओरिजनल केबल भी बहुत जरूरी होती है। डुप्लिकेट चार्जर और केबल फोन को धीमे चार्ज कर सकते हैं। अपने फोन के साथ आने वाले चार्जर का ही उपयोग करें।

Credit: istock

चार्जिंग के दौरान फोन का उपयोग न करें

चार्जिंग के दौरान फोन का उपयोग करना इसे स्लो चार्ज कर सकता है। गेम खेलना, वीडियो देखना, या फोन कॉल करना चार्जिंग को धीमा कर सकता है।

Credit: istock

AirPlane मोड ऑन करें

फोन को चार्ज करते समय एयरप्लेन मोड चालू कर दें, ताकि नेटवर्क एक्टिविटी बंद हो जाए और बैटरी जल्दी चार्ज हो। इससे फोन हीट भी कम होता है, जो इसे फास्ट चार्ज करने में मदद करता है।

Credit: istock

फोन को स्विच ऑफ करें

फोन को चार्जिंग के समय बंद करने से बैटरी अधिक तेजी से चार्ज होती है। कई लोग इस तरीके का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: istock

कम तापमान वाले स्थान पर चार्ज करें

अत्यधिक गर्मी चार्जिंग की स्पीड को प्रभावित कर सकती है। ठंडे स्थान पर चार्जिंग करें इससे फोन फास्ट चार्ज होता है।

Credit: istock

अनावश्यक ऐप्स बंद करें

बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स बैटरी का उपयोग करते रहते हैं। चार्जिंग से पहले इन्हें बंद कर दें। इससे भी बैटरी कंजप्शन कम हो जाता है और फोन जल्दी चार्ज हो जाएगा।

Credit: istock

बैटरी की हेल्थ का ध्यान रखें

बैटरी को 0% तक डिसचार्ज न होने दें और बार-बार चार्जिंग को प्लग और अनप्लग न करें। इन तरीकों से आपका फोन अधिक तेजी से और कुशलता से चार्ज होगा।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: दुनिया की इकलौती ट्रेन, जिसमें नहीं लगता टिकट, सबके लिए है फ्री