घर बैठें इन आसान Steps से ऑनलाइन खोलें SBI FD

Dec 13, 2022

By: कुलदीप राघव

ऑनलाइन खोलें एफडी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने सेविंग अकाउंट होल्डर्स को ऑनलाइन Fixed Deposit की सुविधा देता है।

Credit: BCCL

नेट बैंकिंग से करें ऑपरेट

ऑनलाइन FD अकाउंट में आप अपने नेट बैंकिंग (net banking) से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

Credit: BCCL

कैसे खोलें ऑनलाइन

सबसे पहले एसबीआई की नेट बैंकिंग पोर्टल पर विजिट करें और लॉग-इन करें और एफडी प्रिंसिपल वैल्यू चुनें और Amount कॉलम में इसे भरें।

Credit: BCCL

टेन्योर चुनें

इसके बाद अब डिपोजिट का टेन्योर चुनें और अब अपने टर्म डिपोजिट अकाउंट में मेच्योरिटी से जुड़े निर्देश को चुनें।

Credit: BCCL

करें सबमिट

इसके बाद आपको टर्म और कंडीशन पर क्लिक करना है और submit करना है।

Credit: BCCL

पूरा करें प्रोसेस

अब आपके एफडी सभी डिटेल के साथ स्क्रीन पर आएगा, फिर 'OK' को क्लिक करें।

Credit: BCCL

मिलेगा ज्यादा ब्याज

एसबीआई ने अलग अलग मियाद वाले फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरें में बढ़ोतरी का एलान किया है।

Credit: BCCL

बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी

एसबीआई ने एफडी पर ब्याज दरों में 15 बेसिस प्वाइंट से लेकर 65 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है जो 13 दिसंबर 2022 से ही लागू हो गया है।

Credit: BCCL

पांच साल पर फायदा

पांच साल की अवधि के लिए FD की दरें 6.40 प्रतिशत और 7.10 प्रतिशत तय की गई हैं।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: Pan Card बनवाने की न्यूनतम आयु क्या है, देखें अपडेट

Find out More