बिन इंटरनेट भी होगी UPI से पेमेंट, 99% लोगों को नहीं पता ये फीचर!

Pawan Mishra

Jan 14, 2025

UPI से आसान हुआ जीवन

UPI आने के बाद से लोगों का जीवन काफी आसान हो गया है और अब लोग बेहद आसानी से UPI से पेमेंट कर सकते हैं।

Credit: iStock

बेधड़क करें पेमेंट

UPI की मदद से कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से फोन से QR कोड स्कैन करके बेधड़क पेमेंट कर सकता है।

Credit: iStock

बिन इन्टरनेट के रुक जाती है पेमेंट

लेकिन UPI बिना इंटरनेट के काम नहीं करता है और इसीलिए कई बार लोगों को पेमेंट करने में दिक्कत होती है।

Credit: iStock

क्या आप जानते हैं?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना इंटरनेट के भी बहुत ही आसानी से UPI से पेमेंट कर सकते हैं?​

Credit: iStock

UPI 123

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने UPI 123 फीचर पेश किया है जिससे बहुत ही आसानी से बिना इंटरनेट के भी पेमेंट की जा सकती है।

Credit: iStock

डायल करें ये नंबर

इसके लिए आपको अपने फोन से *99# डायल करना होगा। इसके बाद आपके सामने बैंकों की लिस्ट आएगी, यहां से अपना बैंक चुन लें।

Credit: iStock

अगला स्टेप

इसके बाद आपको अपने डेबिट कार्ड के आखिरी 6 डिजिट और एक्सपायरी डेट दर्ज करनी होगी और फिर UPI पिन सेट करने के बाद UPI 123 की सुविधा शुरू हो जाएगी।

Credit: iStock

ऐसे होगी पेमेंट

बैंक द्वारा दिए गए IVR नंबर पर कॉल करके आप बिना इंटरनेट के 10000 रूपये भेज सकते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सिलेंडर में बची है कितनी गैस? आसानी से ऐसे करें पता

ऐसी और स्टोरीज देखें