Jan 11, 2025
सर्दियों में अक्सर लोग उबले हुए अंडे खाते हैं और खुदको स्वस्थ रखते हैं।
Credit: iStock
उबले हुए अंडों को छीलना आसान नहीं होता है और अक्सर लोग अंडे छीलने में चूक कर देते हैं जिससे अंडा खराब भी हो जाता है।
Credit: iStock
आज हम आपको उबले हुए अंडे को छीलने की वो ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसे जानने के बाद आप ‘मास्टरशेफ’ जैसा महसूस करेंगे।
Credit: iStock
सबसे पहले अंडे को जिस पानी में उबालना है उसमें विनेगर या फिर बेकिंग सोडा डाल लें।
Credit: iStock
अंडों को सॉफ्ट रखना है तो 3-5 मिनट, मीडियम रखना है तो 6 मिनट और हार्ड रखना है तो 7-10 मिनट तक उबालें।
Credit: iStock
गर्म पानी से निकालकर अंडों को फौरन ठंडे पानी में डाल दें इससे अंडों का शेल यानी छिलका ढीला पड़ जाएगा।
Credit: iStock
अंडे को साइड से बहुत धीरे से ठोस सतह पर ठोकें जिससे कि छिलके में क्रैक पड़ जाए।
Credit: iStock
इसके बाद अंडे को रोल करें और फिर पानी में डालकर उसे छीलना शुरू करें। इस तरह बहुत ही आसानी से अंडा छिल जाएगा।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स