ये है उबले अंडे छीलने की ‘स्मार्ट ट्रिक’, जानते ही बन जायेंगे मास्टरशेफ!

Pawan Mishra

Jan 11, 2025

सर्दियों में अक्सर

सर्दियों में अक्सर लोग उबले हुए अंडे खाते हैं और खुदको स्वस्थ रखते हैं।

Credit: iStock

आसान नहीं है

उबले हुए अंडों को छीलना आसान नहीं होता है और अक्सर लोग अंडे छीलने में चूक कर देते हैं जिससे अंडा खराब भी हो जाता है।

Credit: iStock

जान लीजिये

आज हम आपको उबले हुए अंडे को छीलने की वो ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसे जानने के बाद आप ‘मास्टरशेफ’ जैसा महसूस करेंगे।

Credit: iStock

सबसे पहले

सबसे पहले अंडे को जिस पानी में उबालना है उसमें विनेगर या फिर बेकिंग सोडा डाल लें।

Credit: iStock

उबालने का सही तरीका

अंडों को सॉफ्ट रखना है तो 3-5 मिनट, मीडियम रखना है तो 6 मिनट और हार्ड रखना है तो 7-10 मिनट तक उबालें।

Credit: iStock

ठंडे पानी से नहलाएं

गर्म पानी से निकालकर अंडों को फौरन ठंडे पानी में डाल दें इससे अंडों का शेल यानी छिलका ढीला पड़ जाएगा।

Credit: iStock

अगला स्टेप

अंडे को साइड से बहुत धीरे से ठोस सतह पर ठोकें जिससे कि छिलके में क्रैक पड़ जाए।

Credit: iStock

ऐसे छीलें

इसके बाद अंडे को रोल करें और फिर पानी में डालकर उसे छीलना शुरू करें। इस तरह बहुत ही आसानी से अंडा छिल जाएगा।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: घर बैठे खाना मंगवाने पर, कितना डिलीवरी चार्ज लेते हैं स्विगी और जोमैटो

ऐसी और स्टोरीज देखें