Nov 22, 2024

1

Vishal Mathel

उत्तर भारत में वायु प्रदूषण ने कोहराम मचाया हुआ है। खासकर दिल्ली में लोगों का बुरा हाल है।

Credit: istock

दिल्ली और आसपास के शहरों में हवा काफी जहरीली हो गई है। यहां का AQI 500 के पार हो गया है।

Credit: istock

यदि घर में बिना एयर प्यूरिफायर के ही साफ हवा चाहते हैं तो आप कुछ जरूरी इंतजाम कर सकते हैं

Credit: istock

एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करें

एसेंशियल ऑयल हवा को शुद्ध करने का काम करते हैं। इसकी खुशबू एयर प्यूरीफायर की तरह काम करती है। आप नीम, तुलसी, और लैवेंडर जैसे एसेंशियल ऑयल्स का उपयोग कर सकते हैं।

Credit: istock

बीज वैक्स की मोमबत्ती हो सकती है कारगर

आप घर में बीज वैक्स की मोमबत्ती (मधुमक्खी की मोम से बनी मोमबत्ती) का उपयोग कर सकते हैं। यह मोमबत्ती नेचुरल एयर प्यूरीफायर की तरह काम करती है। इससे घर की हवा साफ होने में मदद मिलेगी।

Credit: istock

घर के अंदर पौधे लगाएं

एयर प्यूरीफाइंग पौधे जैसे कि मनी प्लांट, स्पाइडर प्लांट, एलोवेरा, पीस लिली आदि हवा से टॉक्सिन्स हटाने में मदद करते हैं। ये पौधे कार्बन डाइऑक्साइड, फॉर्मलडिहाइड, और बेंजीन जैसी हानिकारक गैसों को कम करते हैं।

Credit: istock

एग्जॉस्ट फैन का उपयोग

किचन और बाथरूम में एग्जॉस्ट फैन का इस्तेमाल करें ताकि गंध और नमी बाहर निकल सके।

Credit: istock

हवा को नम करने के लिए पानी का उपयोग करें

एक कटोरे में पानी भरकर रखें, इसमें कुछ ताजे फूल या नीम के पत्ते डालें। यह हवा को नम रखता है और धूल को बैठने में मदद करता है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: Geyser Hacks: कितनी बिजली खायेगा गीजर, खरीदने से पहले ऐसे कर लें पता