Nov 22, 2024
Credit: istock
Credit: istock
Credit: istock
एसेंशियल ऑयल हवा को शुद्ध करने का काम करते हैं। इसकी खुशबू एयर प्यूरीफायर की तरह काम करती है। आप नीम, तुलसी, और लैवेंडर जैसे एसेंशियल ऑयल्स का उपयोग कर सकते हैं।
Credit: istock
आप घर में बीज वैक्स की मोमबत्ती (मधुमक्खी की मोम से बनी मोमबत्ती) का उपयोग कर सकते हैं। यह मोमबत्ती नेचुरल एयर प्यूरीफायर की तरह काम करती है। इससे घर की हवा साफ होने में मदद मिलेगी।
Credit: istock
एयर प्यूरीफाइंग पौधे जैसे कि मनी प्लांट, स्पाइडर प्लांट, एलोवेरा, पीस लिली आदि हवा से टॉक्सिन्स हटाने में मदद करते हैं। ये पौधे कार्बन डाइऑक्साइड, फॉर्मलडिहाइड, और बेंजीन जैसी हानिकारक गैसों को कम करते हैं।
Credit: istock
किचन और बाथरूम में एग्जॉस्ट फैन का इस्तेमाल करें ताकि गंध और नमी बाहर निकल सके।
Credit: istock
एक कटोरे में पानी भरकर रखें, इसमें कुछ ताजे फूल या नीम के पत्ते डालें। यह हवा को नम रखता है और धूल को बैठने में मदद करता है।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More