Jan 29, 2023
BY: Aditya Singhवॉट्सऐप लगातार अपने यूजर्स को एक के बाद एक सुविधाएं दे रहा है। यहां आप ऑडियो कॉल, वीडियो कॉल, ग्रुप कॉलिंग के साथ पेमेंट भी कर सकते हैं।
Credit: istock
हाल ही में व्हाट्सऐप ने एक नया फीचर ऐड किया है। अब आप घर बैठे वॉट्सऐप के माध्यम से मेट्रो में यात्रा करने के लिए कार्ड रीचार्ज या फिर टोकन ले सकते हैं।
Credit: istock
ऐसे में अब आपको मेट्रो टिकट के लिए लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है, ट्रैवलिंग से पहले घर बैठे आप अपना कार्ड रीचार्ज कर सकते हैं या फिर टोकन ले सकते हैं।
Credit: istock
इसके लिए सबसे पहले BMCRL की आधिकारिक वॉट्सऐप चैटबॉट नंबर 8105556677 पर Hi का मैसेज करें।
Credit: istock
रिप्लाई के तौर पर आपके पास कई ऑप्शन आएंगे।
Credit: istock
यहां Recharge Metro Card/Single Journey के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Credit: istock
अपनी ट्रैवल डिटेल्स का चयन करें, इसके बाद आप Whatsapp से ही पेमेंट कर सकते हैं।
Credit: istock
बीएमआरसीएल का कहना है कि, इस प्रोसेस में यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा।
Credit: istock
मेट्रो कार्ड रीचार्ज के लिए आपको पहले कार्ड स्कैन करना होगा या फिर कार्ड का नंबर दर्ज करना होगा।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स