Jan 4, 2023
दिल्ली मेट्रो से लाखों लोग रोजाना ट्रैवल करते हैं। ये दिल्ली-एनसीआर की लाइफलाइन कही जाती है।
Credit: BCCL/Wikipedia
दिल्ली से नोएडा और गुरुग्राम तक लोग Metro से यात्रा करते हैं। DMRC यात्रा के शुल्क को टोकन और स्मार्ट कार्ड्स के जरिए एक्सेप्ट करता है।
Credit: BCCL/Wikipedia
रोजाना यात्रा करने वाले लोग टोकन की जगह स्मार्ट कार्ड रखते हैं जिसे समय समय पर रीचार्ज करना होता है। कार्ड रीचार्ज कराने की सुविधा स्टेशन पर उपलब्ध है।
Credit: BCCL/Wikipedia
कई बार स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कराने के लिए लंबी लाइन होती है, इसलिए बेहतर है कि आप घर बैठे ऑनलाइन कार्ड रिचार्ज करा लें।
Credit: BCCL/Wikipedia
कार्ड रिचार्ज करने के लिए DMRC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद पेज के टॉप से क्विक टॉप-अप सेक्शन पर जाएं। अब अपना अकाउंट इंफॉर्मेशन, स्मार्ट कार्ड नंबर और captcha कोड एंटर करें।
Credit: BCCL/Wikipedia
इसके बाद वॉलेट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए ट्रांजैक्शन करें। अब आपको स्टेशन जाकर AVMs के जरिए अपने स्मार्ट कार्ड को टॉप अप करें।
Credit: BCCL/Wikipedia
आप अपने स्मार्टफोन में Phonepe ऐप ओपन करें और Recharge & Pay Bills पर See all ऑप्शन्स पर क्लिक करें।
Credit: BCCL/Wikipedia
इसके बाद Metro Recharge and QR Tickets ऑप्शन्स पर जाएं और दिल्ली मेट्रो के आइकन को सेलेक्ट करें और Add & Recharge Metro Card पर टैप करें।
Credit: BCCL/Wikipedia
इसके बाद स्मार्ट कार्ड की डिटेल डालें और कीमत डालें और रिचार्ज पूरा होने के बाद मेट्रो स्टेशन जाकर AVMs के जरिए अपने स्मार्टकार्ड को टॉप अप करें।
Credit: BCCL/Wikipedia
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
ऐसी और स्टोरीज देखें