​AC चलाकर सेट कर दें इतना टेम्परेचर, खत्म हो जाएगी बिल की टेंशन

Medha Chawla

Jun 10, 2023

गर्मी से राहत दिलाने में एसी से बेहतर कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है

Credit: istock

पंखे और कूलर की तुलना में एसी काफी तेजी से रूम को ठंडा कर देता है

Credit: istock

देश में बढ़ रही गर्मी की वजह से लोगों को अब कई घंटे एसी चलाना पड़ रहा है

Credit: istock

ज्यादा एसी चलाने की वजह से लोग बिजली के बिल को लेकर टेंशन में भी हैं

Credit: istock

लेकिन आप एसी के तापमान को तय सीमा पर सेट करें तो बिजली का बिल काफी हद तक कम हो सकता है

Credit: istock

अगर आप एसी के टेम्पेरेचर को 24 से 28 डिग्री पर सेट करें तो बिजली का बिल कंट्रोल हो सकता है

Credit: istock

AC के जानकार बताते हैं कि इतना तापमान रखने से आपके बिजली के बिल पर ज्यादा लोड नहीं पड़ेगा

Credit: istock

दरअसल, आप अपने एसी के टेम्पेरेचर को जितना कम रखेंगे, कंप्रेशर पर उतना ही ज्यादा लोड पड़ेगा

Credit: istock

कंप्रेशर पर जितना लोड पड़ेगा, आपके बिजली का बिल भी उतना ही ज्यादा आएगा

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या आपको भी 13 नंबर से लगता है डर, तो फिर इस फोबिया के शिकार हैं आप

ऐसी और स्टोरीज देखें