Nov 11, 2024
सर्दियों में घर का बिजली बिल कम करने के लिए कुछ आसान उपाय अपनाए जा सकते हैं। यहां हम कुछ उपयोगी टिप्स बता रहे हैं।
Credit: istock
हीटर का उपयोग केवल उतने समय करें जितनी जरूरत हो। इसे केवल उस कमरे में चलाएं जहां आप हैं। हीटर का तापमान कम रखकर भी आरामदायक गर्मी पा सकते हैं, जिससे बिजली की खपत कम होती है।
Credit: istock
अपने घर की दीवारों, छत, और खिड़कियों में इंसुलेशन करें ताकि अंदर की गर्मी बाहर न निकल पाए। इससे हीटर की आवश्यकता कम होगी और ऊर्जा बचेगी। खिड़कियों पर मोटे पर्दे लगाएं ताकि ठंडी हवा अंदर न आए।
Credit: istock
एलईडी बल्ब कम बिजली खर्च करते हैं और लंबे समय तक चलते हैं। इसीलिए, सर्दियों में इनका उपयोग करना फायदेमंद होता है, खासकर जब दिन छोटे होते हैं और लाइट की अधिक जरूरत होती है।
Credit: istock
गीजर या वाटर हीटर का तापमान 120°F (लगभग 48°C) तक सेट करें। अधिक तापमान से बिजली का खर्च बढ़ता है, और पानी गर्म करने के लिए भी अधिक बिजली लगती है।
Credit: istock
यदि आप नया गीजर खरीदने का सोच रहे हैं तो सोलर गीजर का ऑप्शन रखें। इससे आपका बिजली बिल काफी कम हो जाएगा। क्योंकि यह सौर ऊर्जा से पानी गर्म करता है।
Credit: istock
रात में सोते समय हीटर का तापमान कम कर दें और गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें। इससे बिजली की खपत कम होगी और हीटिंग पर खर्च भी कम आएगा। इसके अलावा दिन में सूरज की रोशनी का लाभ लें। दिन के समय पर्दे हटा दें और सूरज की रोशनी को अंदर आने दें।
Credit: istock
टाइमर्स और स्मार्ट प्लग्स का इस्तेमाल करके अनावश्यक बिजली खपत को कंट्रोल कर सकते हैं। इससे आप यह सेट कर सकते हैं कि कौन से उपकरण कब चालू या बंद हों।
Credit: istock
सर्दियों में हवा में नमी कम होती है, जो घर को ठंडा महसूस कराती है। ह्यूमिडिफायर से हवा में नमी बढ़ाने से कम तापमान पर भी घर गर्म लगेगा, जिससे हीटर कम चलाना पड़ेगा।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More