Jul 11, 2024
अक्सर चूल्हे पर तेल और मसाले दाग के साथ-साथ ग्रीस भी जैम जाती है, जिसे आसानी से साफ नहीं किया जा सकता।
Credit: iStock
इसके साथ ही कभी कभी जला हुआ खाना भी चूल्हे पर चिपक जाता है और इसे साफ़ करना भी आसान नहीं होता है।
Credit: iStock
आज हम आपको चूल्हे से ये दाग साफ करने के लिए टिप्स की जानकारी देने जा रहे हैं।
Credit: iStock
स्टील और ग्लास-टॉप चूल्हे पर जमे ऐसे दागों को साफ करने के लिए आप विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Credit: iStock
एक स्प्रे वाली बोतल में सामान मात्रा में विनेगर और गर्म पानी और आधा चम्मच डिशवॉश लिक्विड डालकर मिक्स कर लें।
Credit: iStock
इस स्प्रे को चूल्हे पर छिड़क कर छोड़ दें और कुछ देर बाद माइक्रोफाइबर कपड़े से इसे पोंछ दें दाग साफ हो जाएगा।
Credit: iStock
बिलकुल थोड़े से विनेगर में इतना बेकिंग सोडा डालें कि एक लेप बन जाए। इस लेप को दाग वाली जगह पर डाल दें।
Credit: iStock
माइक्रोफाइबर वाले कपड़े को गर्म पानी में भिगोकर अच्छे से सुखा लें और इसे उस लेप के ऊपर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें।
Credit: iStock
इसके बाद आप आराम से कपड़े से दाग वाली जगह को रगड़कर साफ कर दें यह दाग साफ हो जाएगा।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More