Jul 11, 2024

​चूल्हे पर जम गए तेल के दाग और ग्रीस, इन टिप्स से पाएं छुटकारा

Pawan Mishra

​तेल-मसाले और ग्रीस

अक्सर चूल्हे पर तेल और मसाले दाग के साथ-साथ ग्रीस भी जैम जाती है, जिसे आसानी से साफ नहीं किया जा सकता।

Credit: iStock

​जला हुआ खाना

इसके साथ ही कभी कभी जला हुआ खाना भी चूल्हे पर चिपक जाता है और इसे साफ़ करना भी आसान नहीं होता है।

Credit: iStock

​ऐसे होगा साफ

आज हम आपको चूल्हे से ये दाग साफ करने के लिए टिप्स की जानकारी देने जा रहे हैं।

Credit: iStock

विनेगर का इस्तेमाल​

स्टील और ग्लास-टॉप चूल्हे पर जमे ऐसे दागों को साफ करने के लिए आप विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: iStock

ऐसे बनायें क्लीनर​

एक स्प्रे वाली बोतल में सामान मात्रा में विनेगर और गर्म पानी और आधा चम्मच डिशवॉश लिक्विड डालकर मिक्स कर लें।

Credit: iStock

​ऐसे करें साफ

इस स्प्रे को चूल्हे पर छिड़क कर छोड़ दें और कुछ देर बाद माइक्रोफाइबर कपड़े से इसे पोंछ दें दाग साफ हो जाएगा।

Credit: iStock

बेकिंग सोडा भी है काम का

बिलकुल थोड़े से विनेगर में इतना बेकिंग सोडा डालें कि एक लेप बन जाए। इस लेप को दाग वाली जगह पर डाल दें।

Credit: iStock

माइक्रोफाइबर​

माइक्रोफाइबर वाले कपड़े को गर्म पानी में भिगोकर अच्छे से सुखा लें और इसे उस लेप के ऊपर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें।

Credit: iStock

हो जाएगा साफ

इसके बाद आप आराम से कपड़े से दाग वाली जगह को रगड़कर साफ कर दें यह दाग साफ हो जाएगा।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: मॉनसून में ऐसे चलाएं AC, उमस की छुट्टी और शिमला वाली कूलिंग