Nov 19, 2024

सर्दियों में ऐसे चलाएं गीजर, नहीं बढ़ेगा बिजली बिल

Vishal Mathel

सर्दियों में गीजर का उपयोग करते समय बिजली का बिल कम रखने के लिए आप ये तरीके अपना सकते हैं।

Credit: istock

टाइमर का उपयोग करें

गीजर को लंबे समय तक चालू रखने के बजाय, आवश्यकता के अनुसार एक टाइमर सेट करें। यह पानी को गर्म करते ही गीजर बंद कर देगा।

Credit: istock

थर्मोस्टेट सेट करें

गीजर का थर्मोस्टेट 50-60 डिग्री सेल्सियस पर सेट करें। अत्यधिक तापमान न केवल बिजली खर्च बढ़ाएगा, बल्कि पानी को ठंडा करने के लिए मिक्सिंग की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

Credit: istock

इंसुलेशन का ध्यान रखें

गीजर के पाइप्स और टैंक पर सही इंसुलेशन करवाएं ताकि गर्म पानी लंबे समय तक गर्म रहे।

Credit: istock

कम पावर वाला गीजर चुनें

5 स्टार रेटिंग वाले एनर्जी एफिशिएंट गीजर खरीदें। ये कम बिजली खर्च करते हैं।

Credit: istock

जरूरत के हिसाब से पानी गर्म करें

केवल उतना ही पानी गर्म करें जितने की आवश्यकता हो। पूरे टैंक को गर्म करना बेवजह बिजली खर्च करता है।

Credit: istock

गीजर को बार-बार चालू/बंद न करें

बार-बार चालू/बंद करने पर बिजली की खपत बढ़ जाती है। एक बार में पूरा काम करें।

Credit: istock

सुबह और दोपहर का समय चुनें

सुबह या दोपहर में गीजर चलाएं क्योंकि ठंडी रातों में पानी जल्दी ठंडा होता है, जिससे ज्यादा ऊर्जा लगती है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: कहां पहुंची आपकी ट्रेन, आसानी से ऐसे करें लाइव ट्रैक