Nov 19, 2024
Credit: istock
गीजर को लंबे समय तक चालू रखने के बजाय, आवश्यकता के अनुसार एक टाइमर सेट करें। यह पानी को गर्म करते ही गीजर बंद कर देगा।
Credit: istock
गीजर का थर्मोस्टेट 50-60 डिग्री सेल्सियस पर सेट करें। अत्यधिक तापमान न केवल बिजली खर्च बढ़ाएगा, बल्कि पानी को ठंडा करने के लिए मिक्सिंग की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
Credit: istock
गीजर के पाइप्स और टैंक पर सही इंसुलेशन करवाएं ताकि गर्म पानी लंबे समय तक गर्म रहे।
Credit: istock
5 स्टार रेटिंग वाले एनर्जी एफिशिएंट गीजर खरीदें। ये कम बिजली खर्च करते हैं।
Credit: istock
केवल उतना ही पानी गर्म करें जितने की आवश्यकता हो। पूरे टैंक को गर्म करना बेवजह बिजली खर्च करता है।
Credit: istock
बार-बार चालू/बंद करने पर बिजली की खपत बढ़ जाती है। एक बार में पूरा काम करें।
Credit: istock
सुबह या दोपहर में गीजर चलाएं क्योंकि ठंडी रातों में पानी जल्दी ठंडा होता है, जिससे ज्यादा ऊर्जा लगती है।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More