WhatsApp Pay: व्हाट्सएप पर कैसे करें मनी ट्रांसफर

Feb 20, 2023

कुलदीप राघव

मनी ट्रांसफर के लिए ऐप

आजकल मनी ट्रांसफर और पेमेंट के लिए UPI का खूब इस्तेमाल हो रहा है। ऐसे में गूगल पे से लेकर पेटीएम तक यह सुविधा अपने यूजर्स को दे रहे हैं।

Credit: BCCL

वॉट्सएप से पैसे भेजें

व्हाट्सएप आजकल सभी इस्तेमाल करते हैं और अब वॉट्सएप से भी UPI बेस्ड पेमेंट सर्विस का लाभ ले सकते है। इस सुविधा से WhatsApp यूजर्स एक दूसरे को पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे।

Credit: BCCL

आसानी से भेजें पैसे

यदि आपके पास व्हाट्सएप का फीचर उपलब्ध है तो आप इसे आसानी से यूज कर सकते हैं। इस सर्विस से आप कहीं भी और कभी भी किसी को पैसे भेज सकते हैं।

Credit: BCCL

ये है प्रोसेस

WhatsApp खोलें और स्क्रीन पर टॉप राइट में दिए गए तीन डॉट वाले आइकन पर जाएं। यहां Payments का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां जाकर Add payment method पर टैप करें।

Credit: BCCL

UPI करें जेनरेट

यहां आपको कई बैंकों के ऑप्शन मिलेंगे। बैंक का नाम चुनने के बाद बैंक से लिंक आपके मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन करें। वेरिफिकेशन के बाद पेमेंट सेटिंग को पूरा करें और UPI पिन जेनरेट करें।

Credit: BCCL

आगे क्या करें...

इसके बाद WhatsApp Pay से जिस व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करना है, उसका चैट ओपन करें।

Credit: BCCL

अमाउंट भरें

अब अटैचमेंट आइकन पर टैप करें और इसके बाद Payment पर टैप करें। अब जितना अमाउंट भेजना है, एंटर करें।

Credit: BCCL

पूरा होगा प्रोसेस

अमाउंट भरने के बाद आपको UPI डालना होगा। इसके बाद कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा और पेमेंट हो जाएगा।

Credit: BCCL

दूसरे एप की जरूरत नहीं

वॉट्सएप पेमेंट के माध्यम से किसी को भी रुपये भेजना बेहद आसान और सुरक्षित है। वॉट्सऐप ने बिना अतिरिक्त ऐप डाउनलोड किए और फोन की स्टोरेज को भरे एक क्लिक में कैश भेजने की सुविधा दी है।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फोन में कैसे डाउनलोड करें Voter ID Card, ये है आसान तरीका

ऐसी और स्टोरीज देखें