Dec 18, 2022

मोबाइल से कैसे सेट करें SBI ATM PIN, नहीं लगाने होंगे ब्रांच के चक्कर

आदित्य सिंह

एटीएम पिन जनरेट

अक्सर एटीएम पिन जनरेट करने के लिए लोग ब्रांच के चक्कर काटते हैं और बैंक में बैठे कर्मचारी ग्राहकों को एटीएम से पिन जनरेट करने की सलाह देते हैं।

Credit: istocl

पिन सेट को लेकर कंफ्यूज

ऐसे में लोग पिन सेट करने को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। बता दें इसके लिए आपको बैंक के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है, आप घर बैठे अपने एटीएम का पिन जनरेट कर सकते हैं।

Credit: istocl

मोबाइल फोन से करें पिन सेट

जी हां आप अब आप अपने मोबाइल फोन से एटीएम का नया पिन जनरेट कर सकते हैं तथा पुराने पिन को रीसेट कर नया पिन सेट कर सकते हैं।

Credit: istocl

मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड

हालांकि इसके लिए आपको मोबाइल नंबर आपके अकाउंट से पंजीकृत होना चाहिए। ध्यान रहे यदि मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं होगा तो आपको किसी भी हाल में ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

Credit: istocl

कैसे करें पिन जनरेट

पिन जनरेट करने के लिए आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से टोल फ्री नंबर 1800-11-22-11 या फिर 1800-425-3800 पर कॉल करें।

Credit: istocl

डेबिट कार्ड से जुड़ी सर्विसेज

डेबिट कार्ड से जुड़ी सर्विेज के लिए 2 दबाएं। इसके बाद पिन जनरेट के लिए 1 दबाएं और अपना चार डिजिट का पिन कोड एंटर करें। 24 घंटे के भीतर आपका पिन जनरेट हो जाएगा।

Credit: istocl

एटीएम से कैसे सेट करें पिन

इसके अलावा आप किसी भी एसबीआई के एटीएम पर जाकर अपना पिन कोड सेट कर सकते हैं। सबसे पहले पास के किसी एसबीआई के एटीएम पर जाएं। अपना डेबिट कार्ड डालें, यहां PIN Generate के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Credit: istocl

दर्ज करें पिन कोड

आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा। ओटीपी यहां दर्ज करें, इसके बाद अपना चार अंकों का पिन कोड दर्ज करें।

Credit: istocl

ब्रांच में करें विजिट

पिन जनरेट करने के बाद एक बार ट्रांजेक्शन जरूर कर लें। अधिक जानकारी के लिए एक बार अपने ब्रांच में विजिट करें।

Credit: istocl

Thanks For Reading!

Next: कैसे लीक हो जाती है Whatsapp Chat, कहां होती है गड़बड़ी